।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
दुर्ग/ बिलासपुर 07 अगस्त 2023। इन दिनों मस्तूरी विधानसभा की दिग्गज नेता एवं प्रबल दावेदार कहे जाने वाले कांग्रेस नेत्री मीना आदिल अपने विधानसभा क्षेत्र में खूब सुर्खियों पर हैं ! कांग्रेस नेत्री ने क्षेत्र की हो या प्रदेश की हर कार्यों में जाकर अपनी भूमिका निभाते हैं! इसी बीच सोमवार के दिन कांग्रेस नेत्री मीना आदिल ने भिलाई – 3 चरोदा कावड़ यात्रा में शामिल हुई जहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल एवं चरोदा के प्रथम नागरिक महापौर निर्मल कोसरे के द्वारा सावन मास के सोमवार को कावड़ यात्रा निकाली गई थी ! जहां शीर्षा गेट भिलाई-3 से कावड़ पकड़ कर आ रहे देवबलोदा के पास मस्तुरी विधानसभा की कांग्रेस नेत्री मीना आदिल ने कावड़ यात्रा में चैतन्य बघेल एवं चरोदा के महापौर निर्मल कोसरेे का पुष्प हार से उनका स्वागत किया ! उसके बाद कावड़ यात्रा में शामिल होकर देवबलोदा स्थित पुरातत्व कलचुरी कालीन शिव मंदिर में जल चढ़ाया एवं शिव जी का विधि विधान के साथ पुजा अर्चना कर लोगो की सुख समृद्धि की कामना की।