Home बड़ी खबर जिला अस्पताल बिलासपुर में ओपीडी पर्ची के लिए भारी भींड। परिजनों ने कई काउंटर खोलने की मांग की।

जिला अस्पताल बिलासपुर में ओपीडी पर्ची के लिए भारी भींड। परिजनों ने कई काउंटर खोलने की मांग की।

0
जिला अस्पताल बिलासपुर में ओपीडी पर्ची के लिए भारी भींड। परिजनों ने कई काउंटर खोलने की मांग की।

।।सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

 

बिलासपुर 08 अगस्त 2023 । जिला अस्पताल में काफी दिनों से ओपीडी पर्ची कटाने की भारी भींड की शिकायत मिल रही थी।इतनी लंबी लाइन की कई गरीब मरीज बिना इलाज के ही घर लौट जा रहे हैं। सोचिए किसी को बड़ी परेशानी होगी,गंभीर हालत में होंगे और उस समय स्टॉफ आपसे 10 रू की पर्ची मांगेगा कैसे लगेगा? पर्ची के लिए पहले 2 से 3 घंटे लाईन लगानी पड़ेगी पर्ची कटते तक तो मरीज की हालत और बिगड़ती जाती है कईयों की तो जान भी चली जाती होगी।बिना ओपीडी पर्ची की मरीज की जान जा सकती है फिर भी जिला अस्पताल प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।जिला अस्पताल में अच्छी व्यवस्था व आयुष्मान योजना का लाभ उठाने निम्न व मध्यम वर्गीय परिवार दूर दूर से इलाज कराने यहां आते हैं ऐसे में ओपीडी पर्ची न मिल पाना उनके लिए कितना मुश्किलों भरा होता है और उनके पास निजी अस्पतालों में इलाज कराने रकम भी नहीं होती। जब इसकी मुआयना व पड़ताल करने सिद्धार्थ न्यूज के एडिटर इन चीफ जब 11 बजे अस्पताल पहुंचे तो शिकायत सही पाई गई।पेशेंट के परिजन पर्ची के लिए लंबी लंबी लाइन की कतार पर घंटो से खड़े थे।मरीज इलाज के लिए तड़प रहा है इधर पर्ची बनने का इंतजार में पेशेंट की हालत और बिगड़ती जाती है। दूर दूर से इलाज के लिए आए मरीजों के परिजनों ने जिला अस्पताल में ओपीडी की पर्ची काटने के लिए कई काउंटर खोलने की मांग की है। वहीं प्रबंधन से उनका पक्ष जानने फ़ोन से संपर्क किया तो घंटी जा रही थी लेकिन रिसीव नहीं किया।