।। खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
बिलासपुर 07 अगस्त 2023 । विगत 3 व 4 अगस्त को वसंत विहार आसपास क्षेत्र के रहवासियों को बिजली कटौती से परेशान होना पड़ा। तोरवा जोन के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र में दर्जनों कालोनियां हैं जहां हजारों लोग रहते हैं।यहां आए दिन बिजली कटौती होती रहती है लेकिन पिछले दिनों की बिजली कटौती ने तो उपभोक्ताओं को बहुत ज्यादा ही परेशान कर रखा। हर मिनट मिनट पर बिजली का आना जाना लगा रहता था वह भी लो वोल्टेज।क्षेत्र में कईयों ने बिजली के हर पल कटौती से फ्रीज, एसी,इनवर्टर, पंप मोटर,सहित अन्य उपकरणों के खराब होने की शिकायत की।इस बिजली कटौती से लोगों को पीने तक के पानी का भी नसीब नहीं हुआ।क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने इस लचर व्यवस्था से बिजली विभाग के आला अधिकारियों पर नाराजगी जताई और सुचारू रूप से बिजली प्रदाय की मांग की। वहीं सूर्य विहार के लोगों ने बताया की यहां थ्री फेज व 2 बिजली के खंभे की मांग लंबे अरसे से की जा रही है लेकिन रहवासियों की मांग के बावजूद अब तक थ्री फेस बिजली प्रदाय नहीं किए गए हैं जिससे लोगों को लो वोल्टेज से जूझना पड़ रहा है।सूर्य विहार कॉलोनी में अब तक 90 प्रतिशत जगहों पर घर बन गया है यहां घनी आबादी के कारण बिजली की मांग बढ़ती गई।यहां के रहवासी पिछले 7 साल से थ्री फेस के साथ 2 खंभे की मांग की जा रही है जिसका लिखित में तोरवा बिजली कार्यालय में आवेदन दिया गया है लेकिन आज पर्यंत किसी ने समस्या का समाधान नहीं किया जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है।
माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब इस क्षेत्र के एक कार्यक्रम में आए थे तो लोगों ने बिजली की समस्या से अवगत कराएं तब मुख्यमंत्री जी ने वसंत विहार के आसपास तत्काल नया विद्युत सब स्टेशन जोन स्थापना करने की घोषणा की लेकिन अभी तक विभाग को जगह नहीं मिल पाई है। सीएम की घोषणाओं के बावजूद आज पर्यंत विभाग के आला अफसर बिजली जोन स्थापना के लिए जगह चिन्हांकित नहीं कर पाना विभाग की निष्क्रियता को दर्शाती है।इस संदर्भ में वार्ड क्र 50 के पार्षद अमित सिंह ने अपना रटा रटाया जवाब दिया कि बहुत जल्द कॉलोनी में 2 खंभों के साथ साथ थ्री फेस बिजली प्रदाय किए जाएंगे।आपको बतला दें कि संबंधित पार्षद का घर भी इसी कॉलोनी में स्थित है। इस संदर्भ में विद्युत सब स्टेशन तोरवा जोन के जे ई शेख सदाम ने सिद्धार्थ न्यूज के एडिटर इन चीफ को बताया की उस क्षेत्र में नया विद्युत जोन बनाया जाना है कोई शासकीय भूमि की जानकारी हो तो बताएंगे नया जोन बनने के बाद लो वोल्टेज और बिजली कटौती से छुटकारा मिल जाएगी,उन्होंने थ्री फेस पर बताया की नया जोन खुलने दीजिए इसका भी समाधान हो जाएगा लेकिन उन्होंने पिछले समय 2 दिन तक बिजली कटौती पर सही जवाब नहीं दे पाए। वसंत विहार क्षेत्र के लोगों ने बिजली कटौती बंद करने , सुचारू रूप से बिजली प्रदाय करने तथा नया जोन जल्द स्थापना करने की मांग की।