Home बड़ी खबर बहुजन समाज पार्टी मस्तुरी विधानसभा इकाई के द्वारा पचपेड़ी जोन के 11सेक्टर कमेटी के पदाधिकारियों की समिक्षा बैठक पचपेड़ी के सामाजिक भवन में संपन्न।

बहुजन समाज पार्टी मस्तुरी विधानसभा इकाई के द्वारा पचपेड़ी जोन के 11सेक्टर कमेटी के पदाधिकारियों की समिक्षा बैठक पचपेड़ी के सामाजिक भवन में संपन्न।

0
बहुजन समाज पार्टी मस्तुरी विधानसभा इकाई के द्वारा पचपेड़ी जोन के 11सेक्टर कमेटी के पदाधिकारियों की समिक्षा बैठक पचपेड़ी के सामाजिक भवन में संपन्न।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

 

बिलासपुर 30 जुलाई 2023 । दाऊराम रत्नाकर जी (पूर्व विधायक एवं प्रदेश प्रभारी बसपा छग) ने प्रत्येक सेक्टर से आए हुए कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ली । बाद में प्रशिक्षण शिविर के रुप में पिछले चुनाव के एक एक पोलिंग एवं सेक्टर के प्राप्त मतों का विश्लेषण के साथ प्रत्येक गांव के जाति वार आंकड़ा के आधार पर पोलिंग में बहुजन समाज बनाने के लिए तरीका भी सुझाया क्योंकि बहुजन समाज पार्टी की सफलता बहुजन समाज बनाने पर ही निर्भर करता है।श्री रत्नाकर जी ने बताया की मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र में SC/मतदाता लगभग 78763 है वहीं ST/मतदाताओं की संख्या लगभग 30724 है और OBC/ मतदाताओं की संख्या 112917है। जिन तथाकथित उच्च वर्गीय लोगों से बहुजन समाज घबराता है। उनका मत संख्या 9329है । कांग्रेस, बीजेपी का नेतृत्वकर्ता,कमांडिंग करने वाले वे लोग हैं जिनका वोट 9329 है । इसके बावजूद बहुजनो की पार्टी हार जाती है। बहुजनो के वोटों पर कांग्रेस बीजेपी राज करती है । बहुजनो को तैयार कर हम भी राज कर सकते हैं। कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए मोटीवेशन दिया।

उन्होने बताया की पिछले चुनाव में इस जोन से 23693 वोट बीएसपी को, 20838वोट बीजेपी को एवं 17663 वोट कांग्रेस को मिला था। जिसके लिए जोन के सभी पदाधिकारीयों को शुक्रीया अदा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। और कहा जिस जिस सेक्टर को जीते हैं वहां जीत को बरकरार रखने का काम करें एवं जहां से नहीं जीत पाए थे उस सेक्टर एवं पोलिंग को जीतने के लिए जी जान से जुट जाएं कार्यक्रम में SC/ST/OBC सहित सभी समुदाय के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम सफल रहा अशोक मरावी जिला अध्यक्ष बसपा बिलासपुर , केदारनाथ घृतलहरे विधानसभा अध्यक्ष, छोटेलाल घोष विधानसभा प्रभारी और वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे मंच का संचालन नरसिंह भार्गव ने किया।