Home क्राइम बारनवापारा अभ्यारण्य के रामपुर चारागाह में नर सेमी एडल्ट हिरण की मौत

बारनवापारा अभ्यारण्य के रामपुर चारागाह में नर सेमी एडल्ट हिरण की मौत

0
बारनवापारा अभ्यारण्य के रामपुर चारागाह में नर सेमी एडल्ट हिरण की मौत

कसडोल। वनमंडल बलौदाबाजार के अंतर्गत बारनवापारा अभ्यारण्य में रामपुर चारागाह कक्ष क्रमांक 127 में एक नर काले हिरण का मौत का मामला सामने आया है। जानकारों  के अनुसार काले हिरण का मौत बीती रात का होना बताया जा रहा है। इस संबंध में बार रेंज के प्रभारी रेंजर जीवन लाल साहू से जानकारी के लिए फोन किया तो फोन की घंटी बजती रही किन्तु फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा। वही संबंधित डॉक्टर श्री वर्मा को फोन किया गया लेकिन उनका  फोन नहीं लग पाया वही संबंधित बीटगार्ड नरेन्द्र ठाकुर को फोन किया तो उन्होंने भी फोन की घंटी बजती रही किन्तु फोन नहीं उठाया। गैर जिम्मेदार हो चले वन अधिकारी कर्मचारियों की दंश झेल रहा है वन और वन्यप्राणी जिसके चलते आये दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं। फिलहाल हिरण की मौत का खुलासा पोस्टमार्डम के बाद पता चल पायेगा।

*गैरजिम्मेदार अधिकारी के कंधे जंगल*
सूत्रों की मानें तो यहाँ कोठारी रेंज के प्रभारी के पास बार अभ्यारण्य का अतिरिक्त प्रभार है, लेकिन जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसमें प्रभारी रेंजर की भूमिका संदिग्ध नजर आ रहा है, क्योंकि सूत्रों की माने तो यहाँ साहब रेंज से ज्यादा अपने गृह ग्राम में रहते है जिससे जंगल की पूरी तरह से मॉनिटरिंग नही हो पाता है इसके अलावा साहब के चार्ज के बाद से ही ज्यादातर साहब किसी का कॉल भी रिसीव नही करते साथ ही कोर एरिया होने के कारण कोई परिंदा जंगल मे प्रवेश भी नही कर पाता जिसका साहब भरपूर फायदा उठाते है। बहरहाल यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि नर हिरण की मौत किस कंडीशन में हुआ और साहब की जिम्मेदारी कितनी तय रही।