अकलतरा 21 जुलाई 2023 । विधानसभा अकलतरा में गांव गांव चलो अभियान के तहत बसपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने डोर टू डोर जनसंपर्क किया और बसपा की सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीति के तहत भाई चारा बनाते हुवे बसपा की सरकार बनाने संकल्प लिया।उन्होंने बताया कि अगर बसपा की सरकार बनती है तो प्रत्येक किसानों की सम्पूर्ण उपज धान को चार हजार रुपये क्विंटल की दर से हर पंचायत को सोसायटी बना कर खरीदा जाएगा। परिवार में कन्या के जन्म होने पर बीस हजार की राशि उसके नाम जमा की जावेगी जो 18 वर्ष पूर्ण होने पर तीन लाख होगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत में इंग्लिश मीडियम स्कूल खोला जायेगा। राज्य में महिलाओं के लिए व सभी वर्ग के गरीब बच्चो के लिए प्रतियोगी परीक्षा में आने जाने के लिए बस सेवा फ्री की जावेगी। सभी वर्ग के गरीब छात्रों को फ्री शिक्षा का अधिकार दिया जायेगा। प्राथमिक, माध्यमिक, हायर सेकंडरी व कालेज के साथ साथ उच्च स्तर की शिक्षा भी फ्री दी जावेगी। सभी पेंशनधारी वृद्धा, विधवा, विकलांग आदि को 2000 रुपये प्रतिमाह दिया जावेगा। कोटवारों को जमीन का मालिकाना हक व शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिया जावेगा। उक्त सभी योजनाएं बसपा सरकार की प्राथमिकता में रहेगी।बसपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने घर घर जाकर उक्त योजनाओं के बारे मे बताया एवम बसपा के लिए आशीर्वाद मांगा। उक्त अभियान के तहत बसपा विधानसभा कमेटी के सभी सदस्य उपस्तिथ रहे।