
।। संपादकीय।।
सभी सम्मानियोँ को मेरा सादर नमस्कार ।जैसा की आप सभी जानते हैं कि मैं पिछले 22 साल से अखबारों से जुड़ कर सरकार और जनता की कड़ी बनकर अपना फर्ज निभाते आ रहा हूं। कई बार मुझे धमकियां मिली मुझे फंसाने की कोशिश की गई लेकिन सत्य तो सत्य होता है सत्य परेशान जरूर हुआ लेकिन पराजित नहीं।अखबार वाले हमारी खुद की समस्या को खबर नहीं लगाते और अखबार वाले अपनी इच्छा से कांट छांट कर खबर लगाते हैं जिससे पाठको को अधूरी जानकारी मिलती है।आप लोगों की हर समस्या,खबर को सामने लाने का प्रयास करता हूं कभी कभी त्रुटियों के कारण खबर का आशय बदल जाता है इसे प्रिंटिंग मिस्टेक कहते हैं बदनाम हम होते हैं। कभी कभी जरूरी खबरें भी नहीं लग पाती जिससे क्षेत्र के लोग उस खबर से वाकिफ नहीं हो पाते।इस वजह से मैं खुद का सिद्धार्थ न्यूज का वेब पोर्टल लॉन्च किया हूं जिससे आपको खबरों को लेकर भटकना नहीं पड़ेंगा।
आप किसी भी पार्टी के हों अपना एक कागज में लिखकर हस्ताक्षर कर उसे मोबाईल के फास्ट नोट पैड डाउनलोड कर हिंदी में स्पष्ट टाइपिंग कर फोटो सहित मुझे भेजें। मैं यह काम निःशुल्क करूंगा(विज्ञापन को छोड़कर) कोई चार्जेस नहीं लगेगा।आशा है की मेरे से कोई भूलचुक हुई होगी उसके लिए मुझे क्षमा करेंगे।चुनवा का समय करीब है बिना लालच के अच्छे प्रतिनिधि को चुने जो क्षेत्र का विकास करे जिनमें भाईचारा हो,सबके प्रति प्रेम दया का भाव हो,अभिमान न हों,सरल स्वभाव का हो,त्याग की भावना हो,जिनके व्यवहार में भेदभाव न हों,वे सबका आदर करें,सम्मान करें, अपने से छोटे बड़े से कैसे व्यवहार किया जाता है उनमें वह गुण हों।
हमारे विधान सभा क्षेत्र में कुछ को छोड़कर अधिकांश प्रतिनिधि मुझे मीडिया और प्रतिष्ठित परिवार के होने के नाते बहुत प्यार सम्मान दिया और अभी भी दे रहें हैं जिसका शुक्र गुजार हूं लेकिन दुःख की बात है की कुछ प्रतिनिधि ने दो टके लोगों के बीच हम मीडिया वालों का माखौल उड़ाया जिसे बिलाईगढ़ के मीडिया जगत कभी नहीं भूलेगी ऐसे प्रतिनिधियों को प्रकृति और भगवान सद्बुद्धि दें।मुझे भरोसा है यह पिछली बात है सबको भूलना होगा बीती बातों को दिमाग में रखना जहर के सामान होता है इसलिए सभी मीडिया के भाई एकजुट हो कर एक अच्छे मीडिया प्रतिनिधि का फर्ज निभाए। क्षेत्र की जनता को मैं बार बार विनती करता हूं कि आपको विधानसभा में कोई अच्छे व परिपक्व प्रतिनिधि को चुने जो बिना भेदभाव के सुख दुख में आपका हर पल काम आए, जो काफी अरसे से लोगों के बीच लगातार मिलते जुलते हैं,जिनमे समाज को आगे बढ़ाने का जुनून हो ,ललक हो ,मेहनती हो। मैं यह भी नहीं कहता की फला पार्टी को वोट करें आप अपने सच्चे प्रतिनिधि को खुद पहचानकर चुनना है की वह कौन शहंशाह है?किस पार्टी का है?? कहां रहते हैं?? कितना मिलनसार है?? ऐसे प्रतिनिधि चुने जो समाज के संतो महपुरुषों के विचारों पर चलते हों और विचारों को जन जन तक पहुंचाते हों , जो लोगों को इतिहास में उनके साथ क्या क्या अन्याय,अत्याचार हुआ था उससे वाकिफ कराता हो।बस आज इतना ही लिखता हूं और लिखता रहूंगा मेरे पास जो लिखने का बहुत कुछ है लेकिन आपको क्रमशः लिखता रहूंगा और पत्रकारिता का निःस्वार्थ,बिना भेदभाव के फर्ज निभाता रहूंगा इसके लिए मुझे आपकी मदद की जरूरत है।पत्रकारिता ऐसा क्षेत्र है जिसमे कई पहलुओं को लेकर लेख लिखना होता है एक पहलू खुश होता है तो दूसरा पहलू जरूर नाराज होता है हम मीडिया वाले क्या भी कर सकते हैं कई पहलुओं,बिंदुओं पर लेख लिखना होता है हमे बदनामी के आलावा कुछ नहीं मिलता न पारिश्रमिक, न मेहनताना कोई विज्ञापन का भी पैसा मांगता है तो विवाद की स्थिति आ जाती है।
नीलकांत खटकर
(लेखक और पत्रकार का यह निजी विचार है) लेखक छ ग राज्य के प्रमुख अखबार के वरिष्ठ संवाददाता हैं और सिद्धार्थ न्यूज के एडिटर इन चीफ हैं। मोबााईल नम्बर 9425252912
मेल nilkantkhatk er@gmail.com