बिलासपुर /मस्तूरी 12 जुलाई 2023 – इन दिनों मस्तूरी विधानसभा की कांग्रेस नेत्री मीना आदिल लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे को लेकर काफी सुर्खियों में है! उन्होंने ग्रामीणों के बीच हर छोटे से छोटे कार्यक्रमों में जाकर उनकी शोभा बढ़ाती हैं ! साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर संबंधित विभाग को अवगत करा कर निराकरण करने का हर संभव प्रयास करती हैं! इसी दौरान कांग्रेस नेत्री मीना आदिल अपने चुनावी जनसंपर्क करने सोमवार के दिन ग्राम बिनोरी डी पहुंचे! जहां उनको जानकारी मिला की क्षेत्र के स्थानी एवं वर्तमान के बीजेपी विधायक डाॅ.कृष्णमूर्ति बांधी ने गाँव के120 ग्रामीणों को कांग्रेस से भाजपा ज्वाइन करने का कुछ न्यूज़ पेपर के माध्यम से किया गया दावा को झूठा करार दिया ! ग्रामीणों का कहना है कि स्व सहायता समूह की महिलाओं के कार्यक्रम में विधायक बांधी आए थे उसमें फोटो खींचवाया गया था जिसको न्यूज़पेपर में कुछ और पेश कर दिया गया। जबकि गांव में आने के बाद गांव के प्रमुख व समाज के लोगों से मुलाकात नहीं हुई हैं। आदिल ने बताया की वर्तमान विधायक के कार्यकाल में गांव के लोगों को कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा हैं! उन्होंने आगे कहा कि अभी वर्तमान की समस्या बिजली है! गांव के बाहर बिजली है जिसमें गांव आने में 6 पोल खंभों की आवश्यकता है जिसे कई बार मांग किया जा चुका है यह नहीं हुई है अभी बारिश के दिनों में पूरे गांव घर अंधेरा हो जाता है यह भी मांग पूरी नहीं हुई है। जहां सांप बिच्छू जैसे अनेक प्रकार के जानवर कीड़े मकोड़े घरों में प्रवेश करते हैं !यहां पानी की समस्या हमेशा बनी रहती है । गांव में गिने-चुने जगह पर हेडपंप है! गांव में ऐसे कई विभिन्न समस्याओं पर कांग्रेस नेत्री को चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने अवगत कराई! जिसमें कांग्रेस नेत्री मीना आदिल ने संबंधित विभागीय अधिकारी को अवगत करा कर मांग पूरी करने का आश्वासन दिया ।
कांग्रेस के 120 बीजेपी ज्वाइन को बताई झूठ –
कांग्रेस नेत्री मीना आदिल ने कांग्रेस के 120 ग्रामीणों की बीजेपी ज्वाइन को झूठी खबर बताया! बेवजह ग्रामीणों को बदनाम कर रहे हैं! भूपेश सरकार की हर जन कल्याणकारी योजनाओं से क्षेत्र की जनता तथा गरीब तबके के लोग काफी खुश हैं उन्हें किसी भी प्रकार के योजनाओं से ग्रामीण वंचित नहीं है! हर वर्ग के लोगों को योजनाओं के अनुसार लाभ मिल रहा है! उन्होंने आगे कहा कि इस बार मस्तूरी विधानसभा में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की जीत होगी और राज्य में फिर से भूपेश सरकार की सरकर बनने की बात कही।