Home बड़ी खबर शाला विकास समिति लिंगियाडीह की बैठक जहुर अली की अध्यक्षता में संपन्न।

शाला विकास समिति लिंगियाडीह की बैठक जहुर अली की अध्यक्षता में संपन्न।

0
शाला विकास समिति लिंगियाडीह की बैठक जहुर अली की अध्यक्षता में संपन्न।

बिलासपुर 1 जूलाई 2023 ।शासकीय हाई स्कूल लिंगियाडीह में शाला विकास समिति की सत्र 2023- 24 की प्रथम बैठक पार्षद विजय केशरवानी के निर्देश पर अध्यक्ष स्कूल विकास समिति जहुर अली की अध्यक्षता में विगत 28 जून 2023 को संपन्न हुई।बैठक के दौरान शिक्षकों की कमी पर विशेष चर्चा हुई।शिक्षक की कमी से स्कूल में पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस समस्या को जहुर अली द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के साथ दिनांक 30 जून 2023 को प्रभावशाली ढंग से चर्चा करते हुए तत्काल शिक्षक पदस्थापना की मांग की।जिला शिक्षा अधिकारी ने इस समस्या का अतिशीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया।