रायपुर 21 जून 2023। रायपुर के लाल गंगा कॉम्प्लेक्स में संचालित रुचि रियल स्टेट एंड वेल्थ इलाइड क्रियेटर्स चिटफंड कंपनी के नाम से ऑफिस खुला था जहां कम्पनी में रायपुर,बिलासपुर,कोरबा,दुर्ग सहित कुछ जिलों के लोग रकम निवेश किए थे। ये कंपनी 2011 में ही पैसा बटोरकर भाग गई थी लेकिन कंपनी की बेशकीमती जमीन बीरगांव में स्थित है।कंपनी के विरुद्ध प्रदेश के 3 थानों में मामला चला गोल बाजार रायपुर,दुर्ग और कोतवाली कोरबा।चिटफंड अधिनियम के तहत थाना गोल बाजार रायपुर और दुर्ग के पुराने तिथि के मामला से प्रशासन संपत्ति की कुर्की नहीं कर पा रही थी बाद में कुछ निवेशकों को पता चला कि इस कपनी के विरुद्ध कोतवाली कोरबा में 13 सितंबर 2015 को मामला दर्ज है।निवेशकों ने इस संबंध में जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कोरबा /रायपुर को अवगत कराए पिछले साल जून 2022 से निवेशक और दोनो जिला के प्रशासन कंपनी की संपत्ति की कुर्की की कार्यवाही में तत्परता दिखाई तब जाकर जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही हुई।बताया जा रहा है प्रदेश के 4- 5 जिलों के करीब 200 से 250 निवेशक होंगे जो पैसे मिलने की उम्मीद में बैठे हुए हैं बहुतों के पास से तो बॉन्ड पेपर और चेक गुम गए होंगे।ऐसे में उन्हें पैसा नहीं मिल पाएगा।
निवेशकों को इसकी जब जानकारी हुई तो प्रसन्नता जाहिर की।एक अखबार में प्रकाशित खबर का हवाला देते हुए कहा की उक्त चिटफंड कंपनी की बिरगांव में स्थित संपत्ति का आकलन प्रशासन द्वारा 2 करोड़ किया जा रहा है तो निवेशकों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सही कीमत पर नीलामी करने की मांग की है।हमारे पोर्टल के एडिटर इन चीफ एन खटकर ने इस संपत्ति के बारे में नगर निगम और बीरगांव क्षेत्र के लोगों,राजस्व विभाग के सूत्रों से पड़ताल की तो जमीन की एक अच्छी कीमत का आकलन की जानकारी मिली।नाम न छापने की शर्त पर एक राजस्व विभाग के सूत्र और कुछ जमीन के कारोबारियों ने बताया की बिरगांव में अभी सरकारी गाईड लाइन के अनुसार वहां पर जमीन की कीमत करीब 500 रू है(500 रू रजिस्ट्री होती है) वहीं बाजार मूल्य 2000 रू प्रति वर्गफीट है(आप उस क्षेत्र में जमीन खरीदने जायेंगे तो 2000 प्रति वर्ग फीट की कीमत पर जमीन मिलेगी)। यहां बता दें की बिरगांव में स्थित कंपनी/ निवेशकों की 88 हजार वर्ग फीट (2 एकड़ 20 डिसमिल) की जमीन है जहां सैकड़ों अधूरे फ्लैट बने हुए हैं।2009 -10 में लोगों ने वहां पर कंपनी संचालक के पास 8 लाख कीमत पर फ्लैट बुक कराए थे अभी 2023 में वहां पर 1 बीएचके फ्लैट की कीमत 25 से 30 लाख रु पर मिल रहें हैं ऐसे में प्रशासन द्वारा संपत्ति की कीमत का आकलन कम करेंगे तो निवेशकों में नाराजगी स्वाभाविक है। हम यहां पर 88 हजार वर्ग फीट जमीन को सरकारी कीमत 500 रू पर गुणा करते हैं तो उक्त संपत्ति की कीमत करीब करीब 5 करोड़ बैठ रही है तथा 200 अधूरे बने फ्लैट की कीमत 2 लाख रु प्रति फ्लैट के हिसाब से जोड़ा जाए तो 4 करोड़ रूपए फ्लैट की कीमत हो रहा है इस तरह कुल 9 करोड़ रूपए हुए वहीं बाजार मूल्य पर 2000 रू के भाव में इसकी कीमत करीब 18 (+ 4 करोड़ फ्लैट की कीमत अलग से) = 22 करोड़ बैठ रही है।निवेशकों ने शासन प्रशासन से उक्त संपत्ति की नीलामी 500 रू से 1000 रू कीमत की बीच पर नीलामी कर पैसा लौटाने अन्यथा उन्हें वहां जमा रकम के आधार पर फ्लैट और जमीन आवंटन की मांग की है।