मुड़पार की गली में भर रहा है पानी, ग्रामीणों ने तत्काल गली को सुधारने की मांग की है।

-

बिलाईगढ़/सरसीवां 20 जून 2023 । ग्राम पंचायत मुड़पार के वार्ड नंबर 10 में पीछले माह ही पंचायत द्वारा सीसी रोड़ का निर्माण कराया गया था। इस रोड निर्माण के बाद से सड़क में तालाब जैसा पानी भर जा रहा है जिससे लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी हो रही है।इस वार्ड के निवावासियों ने ग्राम पंचायत मुड़पार के सरपंच से जल्द सड़क को सुधारने की मांग की है ताकि गली में पानी न भर पाए। वार्ड पंच व रहवासियों ने गली को सीसी रोड बनाने की मांग की थी स्वीकृति मिलते ही गली को सीसी रोड बनाया गया। लोगों का कहना है की पंचायत ने रात में जल्दबाजी और लापरवाही पूर्वक गली की सड़क बनाई थी जिसके कारण गली में पानी भरने लगा।वार्ड के साधु निराला,कुंजराम निराला,सुखी राम, गीता,राजकुमार,राजेश,लोचन, किशन, गेंदराम खटकर,जितेंद्र टंडन ने तत्काल गली को सही ढंग से बनाने की मांग की है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें