Home बड़ी खबर एस्मा लगाना समस्या का समाधान नहीं,,कर्मचारी संगठनों से चर्चा कर निराकरण करे सरकार – करन सिंह अटेरिया।

एस्मा लगाना समस्या का समाधान नहीं,,कर्मचारी संगठनों से चर्चा कर निराकरण करे सरकार – करन सिंह अटेरिया।

0
एस्मा लगाना समस्या का समाधान नहीं,,कर्मचारी संगठनों से चर्चा कर निराकरण करे सरकार – करन सिंह अटेरिया।

रायपुर 08 जून 2023 । प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष करन सिंह अटेरिया ने बयान जारी कर कहा की राज्य शासन द्वारा पटवारी आंदोलन पर एस्मा लगाकर प्रदेश के आंदोलनकारी पटवारियों को डराने के बजाय पटवारी संगठन की मांगों का निराकरण करना चाहिए। प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष करन सिंह अटेरिया ने कहा है कि आज प्रदेश के विभिन्न संगठन कर्मचारियों की जायज़ मांगों को लेकर समय समय पर आंदोलन धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को जगाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन सरकार प्रदेश के कर्मचारी संगठनों से चर्चा कर समाधान निकालने के बजाय ऐस्मा लगाकर कर्मचारियों को डराने की शाजिस कर रही है, जिससे प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। चुनावी घोषणापत्र में अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने, लिपिकों एवं अन्य कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर करने, चार स्तरीय वेतनमान देने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों का निराकरण नहीं किया गया है और ना ही केन्द्र के समान मंहगाई भत्ता एवं गृह भाडा भत्ता दिया जा रहा है। प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष करन सिंह अटेरिया ने कहा है कि कर्मचारियों पर एस्मा लगाने से समस्या का कोई समाधान नहीं होगा। राज्य सरकार को प्रदेश के सभी पंजीकृत संगठनों से चर्चा कर वेतन विसंगति, महंगाई भत्ता, गृह भाडा भत्ता सहित अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण जैसे गंभीर मुद्दों का शीघ्र निपटारा करना चाहिए जिससे कर्मचारी आंदोलन, धरना प्रदर्शन न कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सुचारू रूप से सरकार एवं जनता के हित में सरकारी कार्य को समय पर निपटा सकें, अधिकारी कर्मचारियों की जायज़ मांगों का शीघ्र निराकरण नहीं होने पर प्रदेश के सभी अधिकारी कर्मचारी आंदोलन धरना प्रदर्शन करने के लिए विवश् होंगे जिससे आम आदमी को होने वाली परेशानी के लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार होगा।