
बेमेतरा 09 जून 2023 । विगत दिवस बेमेतरा (घड़ी चौक) में *गुरुघासीदास सेवादार संघ [ GSS]* के तत्वाधान में संविधानिक नागरिक अधिकार समर्थक *विभिन्न जन संगठनों* के संयुक्त सहयोग से पूर्व निर्धारित विरोध-प्रदर्शन-सभा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।संघ के जिला प्रवक्ता सुकालू कोठारी ने कहा की सामंती-तानाशाही पूंजीवाद (क्रोनो कैपिटलिज्म) की लूट को बचाने, भारतीय नागरिकों को अंधभक्त बनाकर धार्मिक आज्ञाकारी प्रजा बनाने के लिए मनुवादी फासिस्टों द्वारा पूरे देश में धार्मिक-नफरत फैलाकर लोगों में धार्मिक-जातीय, समुदायों को लड़ाया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में इनकी करतूत विभिन्न तरह से प्रकट- अप्रकट चल रहा है। अभी हाल के दिनों में *थाना – नांदघाट, साजा जिला – बेमेतरा* इलाकों में इनकी षड्यंत्रकारी करतूतों से एकाधिक लोगों की *हत्या* हो गई है । *धार्मिक अल्पसंख्यकों के घरों-सामानों, गाड़ियों को जलाया गया। धार्मिक मान्य प्रतीकों (मसीही क्रास) को तोड़ा जा रहा, मसीही प्रार्थना भवन, आयोजकों पर हमला कर जबरन* बंद किया जा रहा है। लेकिन इसके प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष षड्यंत्रकारियों को पकड़ने एवं पीड़ितों को न्याय, राहत – सुरक्षा देने में छत्तीसगढ़ सरकार असफल रहा है। उल्टे पीड़ितों को प्रताड़ित – हतोत्साहित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा की कांग्रेस के सर्वोच्च नेता *राहुल गांधी* देश-विदेश में कहते फिर रहे हैं कि, कांग्रेस का मिशन भाजपा RSS के मिशन का विरोधी है । लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस भाजपा RSS दोनों वही कर रहे हैं, जिसे हमारे छत्तीसगढ़िया बुजुर्गों ने कहा है- *” उपर ले राम राम – तरी ले कसाई काम* और *छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया – जांगर बेचे परदेस भागे। कोरप-कोरप खावय तेलाइ हड़िया- फेर हल्ला करव सब बढ़िया हे बढ़िया। प्रदर्शन-सभा के समय तेज धूप होने और अचानक तेज बारिश होने के बाद भी लोग और अधिक उत्साह से सभा स्थल पर डटे रहे । सभा के बाद जुलूस की शक्ल में करीब 2-3 किलोमीटर जाकर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा गया और यह तय हुआ कि, ज्ञापन में प्रस्तुत मुद्दों – मांगों पर कार्यवाही नहीं की गई तो व्यापक जनांदोलन संगठित किया जाएगा।
प्रदर्शन-सभा-जुलूस का नेतृत्व GSS के केंद्रीय संयोजक – लखन सुबोध द्वारा किया गया। सभा के ऑनलाइन मुख्य वक्ता – डॉ उदित राज (पूर्व सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस-AICC एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस,दिल्ली) का ऑडियो संदेश प्रसारित किया गया ।सभा को मि.व्ही एन प्रसाद राव (संयोजक- छत्तीसगढ़ जन संघर्ष मोर्चा भिलाई), श्याममूरत कौशिक बिलासपुर (संयोजक- हम भारत के लोग किसान- मजदूर महासंघ), एड. शाकिर कुरेशी (सोशल एक्टिविस्ट, रायपुर), का. *सौरा यादव* (छत्तीसगढ़ स्टेट सेक्रेटरी- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी- मार्क्सवादी लेनिनवादी रेड स्टार, रायपुर), मि. मोजेश लोगन (ऑल इंडिया ज्वाइंट क्रिश्चियन वेलफेयर सोसायटी, रायपुर), सुश्री सरस्वती साहू (महिला मुक्ति मोर्चा रायपुर),गोपाल कुर्रे (आम आदमी पार्टी, बेमेतरा),चोवाराम साहू (अध्यक्ष- छत्तीसगढ़ मसीही विकास समिति, राजनांदगांव),सुश्री प्रतिभा गिर (बेमेतरा, जिला अध्यक्ष कांग्रेस आईएआईसीसीएस प्रकोष्ठ मानवाधिकार संगठन),राजेश कुमार (मुंगेली), हेमंत कुमार टंडन (जाति उन्मूलन आंदोलन अभनपुर, रायपुर),वेदलाल शांडे मसीह (धौराभाठा खुर्द, नवागढ़),गुलाबचंद कुर्रे (GSS सदस्य, नारधी), ऋषि कुमार चेलक (मुर्कुटा),अल्तमत सिद्दीकी (प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा, छत्तीसगढ़) ने संबोधित किया एवं पीड़ित पक्ष से अगेश्वर वर्मा (ग्राम घोरहा साजा, जिला बेमेतरा) ,राजेश जाँगड़े (GSS केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य, बेमेतरा),रुपदास टंडन (GSS जिला संगठक, मुंगेली),नेतराम खांडे (केन्द्रीय कार्यकारणी सदस्य, मुंगेली),केशव सतनाम (GSS केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य, रायपुर),अजय अनंत (GSS आफिस सचिव, बिलासपुर),विरेन्द्र भारद्वाज (GSS प्रवक्ता एवं LSU महासचिव ,जाँजगीर चाँपा),दुर्गेश अनंत (GSS सदस्य, जाँजगीर चाँपा),फिरत मिरी (GSS सदस्य, बिलासपुर),उत्तरा गोपाल (जाँजगीर चाँपा) आदि प्रमुख जन की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इसमें महिलाओं ने विशेष सक्रियता से भाग लिया।