बिलासपुर – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की मस्तूरी विधानसभा कांग्रेस नेत्री मीना अडिल ने बिलासपुर पुलिस अधीक्षक से सौजन्य मुलाकात कर बिलासपुर जिला के मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में निजात कार्यक्रम को बहुत बेहतरीन तरीके से चलाया जा रहा है , वहीं विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण लोगों पर यह एक अच्छा संदेश दिया जा रहा है कि नशा कर गाड़ी वाहन ना चलाएं इससे दुर्घटना होने पर खुद की जान एवं किसी और लोगों की जान को खतरा होता है इसलिए स्वंय सुरक्षित रहे और दूसरों को भी सुरक्षित रखें । साथ ही कांग्रेस नेत्री मीना अडिल ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर जिले में चल रहे निजात कार्यक्रम पर आभार व्यक्त की साथ ही शहर के कानून व्यवस्था पर महोदय से चर्चा की इस अवसर पर श्रीमती रीता भारती, श्रीमती राजश्री भारती एम चंद्रशेखर रेड्डी, दिनेश सुर्या आदि मौजूद रहे।