अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता को दी गई विदाई

-

बलौदाबाजार 16 मई/ अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता का स्थानांतरण लोक शिक्षण संचालनालय में अपर संचालक के पद पर होने पर मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा उन्हें विदाई दी गई। संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में आयोजित विदाई समारोह में कलेक्टर श्री चंदन कुमार एवं सीईओ जिला पंचायत नम्रता जैन उपस्थित थीं। इस अवसर पर अधिकारी -कर्मचारियों ने अपर कलेक्टर श्री गुप्ता को गुलदस्ता भेंट कर नए दायित्व की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने कहा कि स्थानान्तरण शासकीय सेवा का एक महत्वपूर्ण अंग है। समय- समय पर होते रहता है। उन्होंने कहा कि लोगों के साथ कितने लंबा समय व्यतीत किया यह महत्वपूर्ण नहीँ होता बल्कि चुनौतीपूर्ण समय कितना व्यतीत किया यह महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने श्री गुप्ता को नए दायित्व की बधाई व शुभकामनाएँ देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम को जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन, एसडीएम बलौदाबाजार रोमा श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर अनुपम तिवारी सहित अन्य अधिकारियों ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोण्डे, एसडीएम भाटापारा नरेन्द्र बंजारा सहित बड़ी संख्या में जिला अधिकारी उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें