रायपुर/जांजगीर 16 मई 2023 । बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ विनोद शर्मा कहा कि जांजगीर चाम्पा जिले के नवागढ़ क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम रोगदा में देशी शराब पीने से तीन लोग की मौत होने की जानकारी मिली है आखिरकार इसकी जिम्मेदार कौन, जानकारी के अनुसार अवैध रूप से बेची जा रही शराब पीने के बाद मौत हुई है। इन्हें कौन बेचवा रहा है गली गली मोहल्ले में अबैध रूप से शराब का कारोबार कुछ लोगो की मिली भगत से धड़ल्ले से फल फूल रहा है जिसका खामियाजा छ.ग.की जनता को अपनी जान गवा कर चुकाना पड़ रहा है। कांग्रेस पार्टी द्वारा 2018 के चुनावी घोषणा पत्र में शराब बंदी की घोषणा करने के बाद सरकार बनने पर प्रदेश में शराब बंदी लागू नही करना जनता के साथ धोखा है एवम कही न कही शराब घोटाले की ओर इशारा करती है। इसका जवाब जनता आने वाले चुनाव पर देगी।
बहुजन समाज पार्टी शासन से आग्रह करती है कि प्रदेश में शराब बंदी लागू करे एवम उक्त घटना का उच्च स्तरीय जांच कराए जिससे जनता को पता चले के यह अवैध जहरीली शराब का कहा से रही है तथा पीड़ित परिवार को 50/50 लाख रुपये के साथ सरकारी नोकरी प्रदान करे। प्रदेश में शराब बंदी की लगातार मांग रखने के बावजूद कुंभकर्णी नीद व नशे में सोई सरकार को कोई जु नही रेग रही है बहुजन समाज पार्टी प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी की मांग पुनः करती है नही होने पर आने वाले दिनों पर बहुजन समाज पार्टी द्वारा जनता के हित के लिए उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी सभी जिम्मेदारी शासन की होगी।।