पलारी – गेंदराम साहू उम्र 60 वर्ष ग्राम रोहांसी निवासी ने पलारी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है की वह और उसके भाई अमेठी रोड स्थित विवादित जमीन को देखने गए थे तभी तामेश्वर साहू, प्रेम रतन साहू और कुंती साहू ने लाठी डंडों से मारपीट कर उसका और उनके भाई को जन से मारने का प्रयास करते हुए सिर को फोड़ कर घायल कर दिया और उसके भाई के आंख को ह्लहुलुहान भी कर दिया ।