लवन – छत्तीसगढ़ के एक मात्रा मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के युवा इकाई के कार्यकर्ताओं ने सुशील बंजारे प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत जोगी युवा मोर्चा के नेतृत्व में जमकर नारेबाजी करते हुए आज छत्तीसगढ़ के समस्त बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी भत्ता की मांग को लेकर तहसील कार्यालय का घेराव किया।
तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर बताया कि सत्ता में आने के पहले कांग्रेस ने अपने जन घोषणापत्र में छत्तीसगढ़ के सभी बेरोजगारों को प्रत्येक माह बेरोजगारी भत्ता 2500सौ देने की बात कही गई थी। लेकिन सत्ता में आते ही अपने वादे को भूल गई लेकिन चुनावी वर्ष में सत्ता हाथ से जाते देख युवाओं की याद आ रही है और बेरोजगार युवाओं के साथ छलावा करते हुए अब भत्ता दिया जा रहा है। उसमें भी तरह तरह की नियम बना दिए जैसे एक परिवार में एक ही बेरोजगार, रोजगार कार्यलय में पंजीयन, आयकर दाता परिवार से न हो, परिवार में शासकीय नौकरी न हो किसके कारण प्रदेश के लाखो युवा बेरोजगारी भत्ता से वंचित हो रहे हैं। यदि भुपेश सरकार को बेरोजगारी भत्ता देना है तो प्रदेश के सभी बेरोजगार को पिछले साढ़े चार साल के बेरोजगारी भत्ता को जोडकर एक मुस्त पांच साल का भत्ता दिया जाए। ज्ञापन सौंपने में प्रमुख रूप से गन्नू राम यादव, उत्तम टंडन, ननकु राम नवरंगे, प्रकाश सिंह राउतराय, छोटू पठारे, युगेस्वार पटेल,सुरेन्द्र कुमार, जितेन्द्र कुमार, लक्ष्मीकांत डहरिया, गंगाराम कोसले, विजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे।