Home धार्मिक सरखोर में नामायण कार्यक्रम में शामिल हुई संसदीय सचिव शकुन्तला साहू

सरखोर में नामायण कार्यक्रम में शामिल हुई संसदीय सचिव शकुन्तला साहू

0
सरखोर में नामायण कार्यक्रम में शामिल हुई संसदीय सचिव शकुन्तला साहू

बलौदा बाजार – विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सरखोर में आयोजित तीन दिवसीय नामायण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक सुश्री शकुंतला साहू शामिल हुई तथा अतिथियों एवं ग्रामवासियों सहितपरम पूज्य गुरु घासीदास जी, जैतखाम्भ व गुरुगद्दी की पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख, समृध्दि और खुशहाली की कामना की। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए माननीय संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी ने सबको सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है। घासीदास जी का महान संदेश मनखे मनखे एक समान, यह समानता का सिद्घांत हमारे संविधान का भी अहम हिस्सा है। बाबा जी ने आज से ढाई सौ साल पहले अहिंसा और सत्य का संदेश दिया जो उद्देश्यपूर्ण जीवन का मूल स्रोत है। हम सभी को उनके बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए ।उन्होंने कहा कि सामान्यतः गांवों को ग्राम अथवा ग्राम पंचायत बोला जाता है परंतु यह परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा के कर्म एवं तप का प्रभाव है की गिरौदपुरी , तेलासी, भंडारपुरी को धाम के नाम से जाना जाता है। उन्होंने इस अवसर पर पूज्यनीय स्वर्गीय मिनीमाता को भी याद किया कि उनका ही आशीर्वाद है कि आज महिलाएं राजनीति में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं तथा विभिन्न पदों पर आसीन है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य बलौदाबाजार, देवीलाल बार्वे महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी ब.बा. प्रताप डहरिया उपाध्यक्ष अनु जाति प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस ब.बा. मृत्युंजय वर्मा कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन कोमल प्रसाद वर्मा जनपद सदस्य वीरेंद्र बहादुर कुर्रे सचिव जिला कांग्रेस कमेटी ब.बा. ओम प्रकाश प्रभुवा रज्जू वर्मा श्रीमती जगरीबाई कुर्रे सरपंच ग्राम पंचायत सरखोर रूपलाल कठोत्रे अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब गीताराम कुर्रे रामाधीन घृतलहरे दिलीप नवरत्न संस्कृति कलाकार रवि जांगड़े संतराम टंडन सेवानिवृत्त शिक्षक धनराज गायकवाड हलधर कुर्रे लेखराम जांगड़े ओमप्रकाश कुर्रे गणेश डहरिया मंगलचंद बंजारे समिति अध्यक्ष लीलाराम जोशी रामप्रसाद कुर्रे लेखराम कुर्रे कोमल प्रसाद जांगड़े देव कुमारी टंडन रहस् जोशी रुकमणी घृतलहरें सरस्वती कुर्रे निकराम पटेल चंद राम साहू राजकुमार घृतलहरे , रामअवतार कुर्रे एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।