Home प्रदेश ग्रामीण चिकित्सा संविदा कर्मी (आर.एम.ए.) को नियमित करने सीएम को लिखा पत्र।मीना आडिल ने खनिज निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन के गृह निवास में कराई भेंट।

ग्रामीण चिकित्सा संविदा कर्मी (आर.एम.ए.) को नियमित करने सीएम को लिखा पत्र।मीना आडिल ने खनिज निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन के गृह निवास में कराई भेंट।

0
ग्रामीण चिकित्सा संविदा कर्मी (आर.एम.ए.) को नियमित करने  सीएम को लिखा पत्र।मीना आडिल ने खनिज निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन के गृह निवास में कराई भेंट।
  1. रायपुर 21 मार्च 2023 । छत्तीसगढ़ आर ० एम ० ए ० एसोसिएशन द्वारा राज्य के पदाधिकारीगणों की उपस्थिति में विभिन्न जिलों से आए संघ के बैनर तले गिरिश देवांगन खनिज विकास निगम अध्यक्ष ( राज्यमंत्री दर्जा ) निवास में मस्तूरी विधानसभा कांग्रेस नेत्री मीना आडिल व दिनेश सिरिया के नेतृत्व में मंत्री जी के गृह निवास में सौजन्य भेंट मुलाकात किया गया जिसमें जशपुर जिले से साकेत वर्मा , धीरेन्द्र साहू , गोपेश पटेल , सूरजपुर से अफसर अली , कमलेश सोनी , मुस्ताक हसन , नीरज दास , संजय उप्ता , खीरोधर व अन्य साथी मौजूद रहे ।  बलौदा बाजार से अरविन्द टेडन , सक्ती से विजय कुमार लहरे , संजय पाटले , तथा अन्य ग्रामीण चिकित्सा सहायक संघ ने मुलाकात किया । संविदा में विगत 12 वर्षों से लगातार संविदा के पद पर कार्यरत कर रहे। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना , हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर , संस्थागत प्रव , ओपीडी आईपीडी के अलावा समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है अल्फा वेतनमान तथा उम्र सीमा लगभग सभी का समाप्त हो रहा है प्रैक्टिस का अवसर भी बंद कर दिया गया है तथा 3 वर्षीय चिकित्सा पाठ्यक्रम का कोर्स अभी बंद हो चुका है इस कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है संविदा में लगभग शेष बचे 650 ग्रामीण चिकित्सा सहायकों का नियमितीकरण के आस में काफी निराशाजनक तथा कठिनाइयों के बावजूद भी ग्रामीण अंचलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं! उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन कर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए अपनी मांगों पर तत्काल नियमितीकरण करने की मांग की!