ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा शासकीयकरण की मांग एवं बिहान समूह की महिलाओं द्वारा 4 सूत्रीय मांगों का बसपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ विनोद शर्मा ने किया समर्थन।

-

 

    अकलतरा 24 मार्च 2023 – राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में ग्राम पंचायत सचिवों के शासकीयकरण के विषय में कोई भी प्रावधान नहीं होने से प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आवाहन पर विकासखंड के ग्राम पंचायतों में कार्यरत पंचायत सचिवों द्वारा 16 मार्च से अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल में जाते हुए जनपद पंचायत कार्यालय के पास धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, हड़ताल के 9 वे दिवस बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ विनोद शर्मा द्वारा धरना प्रदर्शन स्थल में पहुंचकर अपना समर्थन देते हुए राज्य शासन से पंचायत सचिवों के शासकीयकरण किए जाने की मांग की गई, डॉ विनोद शर्मा ने पंचायत सचिवों के धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत सचिवों द्वारा गौठान में गोबर की खरीदी, गौठान का संचालन, गांव में निर्माण कार्य, वृद्धावस्था पेंशन, सुखद सहारा पेंशन, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के साथ साथ कई कार्यों में अपना सहयोग किया जाता है कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में पंचायत सचिवों के शासकीय करण की बात कही गई थी लेकिन आज तक पंचायत सचिवों को शासकीकरण नहीं करने के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का लाभ भी नहीं दिया जा रहा है।

                              प्रदेश में विगत 16 मार्च से पंचायत सचिवों के हड़ताल में जाने से ग्राम पंचायतों में कार्य ठप होने के बाद भी राज्य शासन द्वारा कोई भी पहल नहीं की जा रही है, तत्काल पंचायत सचिवों को शासकीयकरण की घोषणा की जाए, जनपद पंचायत कार्यालय के पास बिहान समूह की महिलाओं द्वारा मानदेय में वृद्धि, समय पर प्रतिमाह मानदेय, नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने एवं नियमितीकरण किए जाने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर 18 मार्च से कलम बंद हड़ताल में जाते हुए धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, बिहान समूह की महिलाओं द्वारा किए जा रहे आंदोलन को डॉ विनोद शर्मा द्वारा अपना समर्थन दिया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ विनोद शर्मा ने कहा कि बिहान समूह की महिलाओं को लंबित वेतन देने के साथ-साथ तत्काल मांगों को राज्य शासन द्वारा पूर्ण किया जाए, बिहान समूह की महिलाओं द्वारा हड़ताल में जाने से ग्राम पंचायतों में पेंशन की राशि नहीं मिलने के साथ-साथ गांव के लोग बैंकिंग कार्यों से भी वंचित हो जा रहे हैं, बिहान समूह की महिलाओं का वेतन बढ़ाने के साथ-साथ अन्य मांगों पर भी तत्काल पहल किया जाए, धरना प्रदर्शन स्थल में बिहान कार्यक्रम की ब्लॉक अध्यक्ष जयंती साहू, सचिव सरस्वती साहू, पूर्णिमा कश्यप, हर्रि बाई, सती केवट, अनिता निर्मकलर एवं बिहान कार्यक्रम की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रही।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें