कसडोल। कसडोल नगर में हड़हापारा चौक में साहू समाज ने भक्त संत शिरोमणि माता कर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई तथा पूजा-अर्चना कर कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा थाना चौक कसडोल से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए मूर्ति स्थापना प्राणप्रतिष्ठा हड़हा चौक कसडोल में सम्पन्न हुआ।तत्पश्चात माता कर्मा की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा एवं स्थापना किया गया।
मंचीय कार्यक्रम के आयोजक गुनीराम साहू नगर पंचायत सभापति व मुख्य अतिथि महेंद्र अध्यक्ष साहू संघ कसडोल ने कहा कि भक्त माता कर्मा शक्ति और निश्चल भक्ति के प्रतीक है।
माता कर्मा के त्याग, तपस्या के भाव को आत्मसात कर हम मर्यादित जीवन जीते हुए स्वयं का कल्याण कर सकते हैं,हमारे समाज का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है।बड़े-बड़े विभुति जन्म लेकर मानव कल्याण के लिए महत्व पूर्ण कार्य किए हैं, हमें संस्कार यात्रा की ओर अग्रसित करता है और संस्कारों से बड़ी कोई वसीयत नहीं होती।कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि श्रीमती नीलू चंदन साहू नगर पंचायत अध्यक्ष कसडोल ने देश के संविधान और समाज के विधान में एकसूत्रता के लिए सबको सहयोग करने की अपील की।वही इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार साहू पूर्व जिला उपाध्यक्ष साहू संघ बलौदाबाजार,विशिष्ट अतिथि साहेब लाल साहू अध्यक्ष श्रम जीवी पत्रकार संघ कसडोल सहित साहू समाज के पदाधिकारियों में सुरेंद्र साहू,नंदराम साहू,श्रीमती श्याम बाई साहू,कमलेश साहू,चंद्रिका साहू,पार्षद रूपचंद साहू सहित समाज के महिला -पुरुषों की हजारों की संख्या में इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे।