Home बड़ी खबर ग्राम पंचायत कुम्हारी में हुई ग्राम पटेल की नियुक्ति

ग्राम पंचायत कुम्हारी में हुई ग्राम पटेल की नियुक्ति

0
ग्राम पंचायत कुम्हारी में हुई ग्राम पटेल की नियुक्ति

कसडोल – कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा०) कसडोल, जिला- बलौदाबाजार-भाटापारा (छ०ग०) द्वारा ग्राम पंचायत कुम्हारी जनपद पंचायत कसडोल में रिक्त ग्राम पटेल के पद पर आदेश /क्रमांक / 626 / अ.वि.अ./ वाचक-2 / 2023 कसडोल दिनांक 27/02/2023 एवं न्यायालय का ऑनलाईन स.प्र.क्र. 2020072128000038 /अ-55/2019-20 पारित आदेश दिनांक 13/02/2023 के अनुसार ग्राम कुम्हारी के रिक्त पटेल पद पर श्री कृष्ण चरण पिता पुरूषोत्तम जाति मरार को छ.ग.भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 222 के तहत ग्राम कुम्हारी तहसील टुण्डरा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा (छ०ग०) को अस्थायी – पटेल नियुक्त किया गया है।
उनके इस नियुक्ति से ग्राम में हर्ष व्याप्त है उनके मित्रो और ग्रामवासियों ने बधाई दिया है।