Home Blog

बेसहारा गरीब वृद्ध दंपति की जमीन धोखे से रजिस्ट्री कराकर रुपए के लिए टालमटोल। पीड़ित परिवार ने मदद के लिए GSS प्रमुख लखन सुबोध से भेंट कर न्याय की लगाई गुहार।

!!चीफ एडिटर-नीलकांत खटकर!!

बिलासपुर 16 दिसंबर 2024 । बीते दिनों गुरुघासीदास सेवादार संघ (GSS) आफिस बिलासपुर में एक वयोवृद्ध दंपति ने दबंगों द्वारा उनकी जमीन हड़पने की शिकायत की। GSS प्रमुख लखन सुबोध के कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार सतनामी स्वजातीय दबंगो द्वारा उनकी जमीन छीनने की शिकायत मिली और जब जमीन की मांग की तो पीड़ितों को गाँव से बाहर निकालने व समाजिक बहिष्कार करने की चेतावनी दी । मामला ग्राम दर्राभाठा, थाना सीपत, जिला बिलासपुर का है। 82 वर्षीय धजाराम एवं उनकी जीवनसंगिनी ने बताया कि उनके घर के सामने रहने वाले सतनामी समुदाय के कथित मुखिया और इलाके में दबंग माने जाने वाले गोविंदराम सोनवानी एवं उनके पुत्रों द्वारा पीड़ित बुजुर्ग के कुल संपत्ति जमीन 22 डिसमिल को हड़पने की नियत से उनके साथ छल करके रजिस्ट्री कराई और उन्हें रजिस्ट्री जमीन का आज पर्यंत पैसा नहीं दिया और रकम के लिए टालमटोल किया जा रहा है।
GSS को पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने इस कुल 22 डिसमिल जमीन में से 10 डिसमिल जमीन को 2012 में ई रजिस्ट्री कराकर बिक्रीनामा करा लिया कि इसका पैसा 85 हजार रु वह घर जाकर दे देगा। पीड़ित ने भरोसे कर रजिस्ट्री कागजात में दस्तखत कर दिया क्योंकि उस दौरान आरोपी व पीड़ित के बीच अच्छा संबंध था लेकिन आज तक वह बिक्री जमीन की रकम नहीं दिया है। पीड़ित दंपति का कोई पुत्र नही है। उनकी एक लड़की है जो शादी होकर बाहर चली गयी है। पीड़ित बुजुर्ग के बताए अनुसार आरोपी का इरादा संपूर्ण जमीन 22 डिसमिल है जिसकी आज के बाजार कीमत करीब 10 लाख रुपये है। उसे फ्री मे पाने के लिए जबरदस्ती कब्जा कर लिया गया है और मना करने पर कई बार दोनों बुजुर्ग पति- पत्नी से मारपीट कर चुका है।
दंबंगयी की भी हद हो गई आरोपी सतनामी समुदाय का मुखिया होने का दंभ भरकर दंपति को परेशान करने की नियत से सामाजिक बहिष्कार भी करा दिया। उन्हें सतनामी समुदाय के मरनी-हरनी,खात-खवाई, सुख-दुख में शामिल नही किया जाता।
इतना ही नहीं पीड़ित की जमीन पर आरोपी द्वारा अपनी दो पहिया,चार पहिया गाड़ियों,ट्रैक्टरों,हाइवा को खड़ाकर दिया जाता है। जिससे बुजुर्ग दंपति अपने घर के दरवाजे से ठीक से आना-जाना भी नही कर पाता। पीड़ित परिवार सब परेशानी झेलते हुए अपनी जमीन पर कब्जा पाने/ सीमांकन कराने कोर्ट कचहरी तक दौड़ा और उसके पक्ष में फैसला भी हुआ लेकिन जब वह सीमांकन के बाद अपने हक के जमीन पर घेरा लगाया तो दबंग आरोपी ने उस बाड़ घेरा को तोड़ दिया और बुजुर्ग पति-पत्नी के साथ मारपीट किया। दबंग के खिलाफ रिपोर्ट करने 112 को बुलाया गया तो उल्टे 112 वाले कोई सहयोग न कर आरोपी के घर में चाय नास्ता करने लगे और बुजुर्ग दंपति को ही डांटने लगे कि तुम लोग आजकल में मरने वाले हो। इनसे दुश्मनी क्यों ले रहे हो ये लोग ग्राम पंचायत से जिला पंचायत तक इनके परिवार के लोग बैठे हैं और ये लोग 302 का भी केस कर चुके हैं। तुम लोग चुपचाप रहो।
पीड़ित बुजुर्ग द्वारा न्याय पाने के लिए पुलिस थाना और उच्च अधिकारियों को अनेकों बार आवेदन कर चुके हैं लेकिन अब तक न्याय नहीं मिला है।
इस बीच इस बुजुर्ग दंपति को एक मीडिया ने GSS के बारे में जानकारी दी और वहां जाकर अपना आवेदन पत्र जमा करने को कहा तब बुजुर्ग दंपति यहाँ आकर अपनी व्यथा सुनाई। GSS इस पर बुजुर्ग दंपति को न्याय के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। उक्त आशय की जानकारी GSS आफिस सचिव अजय अनंत ने दी।

छत्तीसगढ़ में सुशासन का क्रम निरंतर रहेगा जारी -श्री सोनी ,सरकार क़े एक साल पूरे होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन

जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे/सिद्धार्थ न्यूज़

सरकार क़े एक वर्ष पूरा होने पर शनिवार को सर्किट हॉउस बलौदाबाजार में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी ने सरकार क़ी उपलब्धियों और कार्यों क़ी जानकारी मीडिया से साझा किया । उन्होंने बताया कि मोदी क़ी गारंटी और विष्णु का सुशासन साल भर चलता रहा जिससे खुशहाल छत्तीसगढ़ बना और यह क्रम निरंतर जारी रहेगा।

श्री सोनी ने कहा कि 13 दिसम्बर क़ो हमारी सरकार का पहला साल पूरा हो गया है। हमारा यह पहला साल आप सभी क़ी सहभागिता और विश्वास क़े साथ विकास क़े लिए समर्पित रहा। बीते 12 महीनों में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय क़े नेतृत्व में छतीसगढ़ प्रदेश ने विकास क़े अनेक नये आयाम स्थापित किए हैं। इस एक साल में हमारी सरकार ने प्रदेश क़े सभी वर्गो क़े कल्याण क़े लिए काम किया और उपलब्धियां हासिल क़ी। हमारी प्राथमिकता में वें लोग रहे जो सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमने मोदी क़ी अधिकांश गारंटी पूरी क़ी। किसानों से किया वादा पूरा करते हुए 3100 रुपये प्रति क्विंटल क़ी दर और 21 क्विंटल प्रति एकड़ क़े मान से धान क़ी रिकार्ड खरीदी क़ी। हमारी सरकार ने अपने वादे क़े अनुसार किसान भाई- बहनो क़ो दो साल का बकाया धान का बोनस क़ी राशि 3716 करोड़ रुपये का अंतरण भी किया जिसमें बलौदाबाजार -भाटापारा जिले क़े कृषक उन्नति योजना अंतर्गत जिले क़े 1 लाख 56 हजार 713 किसानों क़ो 799 करोड़ 68 लाख रुपये का भुगतान किया गया। महतारी वन्दन योजना अंतर्गत अब तक इस योजना क़ी 10 किश्तों में 6530 करोड़ रूपए अंतरित किए जा चुके हैं जिसमें बलौदाबाजार- भाटापारा जिले क़े 3 लाख 29 हजार महिलओं क़े 279.70 करोड़ रुपये शामिल है। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 18 लाख आवास क़ी मंजूरी कैबिनेट से दी गई और बड़ी राशि जारी क़ी गई।प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण क़े तहत जिले में कुल 45 हजार 713 अवसों क़ो स्वीकृति दी गई है जिसमें से 42 हजार से अधिक मकान पूर्ण हो चुका है। इसीप्रकार शहरी क्षेत्र में 5 हजार अवसों क़ी स्वीकृति दी गई है जिसमें से 4 हजार 493 मकान पूर्ण हो गए हैं। हमारी सरकार ने प्रदेश क़े 68 लाख गरीब परिवारों क़ो पांच साल तक मुफ्त राशन देने क़ी योजना शुरू क़ी। जिले में कुल 49 हजार 517 अंत्योदय, 1643 निराश्रित, 2 लाख 90 हजार 576 प्राथमिकता, 726 निःशक्त, 28 हजार 645 एपीराशन कार्ड जारी क़ी गई है।तेंदूपत्ता संग्रहण दर 4 हजार रूपए प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर 5500 रूपए मानक बोरा किया गया। जनजातीय क्षेत्रों में सड़क, रेल और हवाई सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। अब बलौदाबाजार क़ो भी रेल से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने युवाओ क़ो रोजगार स्वरोजगार से जोड़ने क़े लिए रोजगारपरक नई उद्योग नीति बनाई है। राज्य में गुड़ गर्नेन्स स्थापित करने क़े लिए शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों कि रियल टाईम मॉनिटरिंग अटल मॉनिटरिंग पोर्टल क़े माध्यम से क़ी जा रही है। राज्य में नई शिक्षा नीति लागू करके शिक्षा क़ो रोजगापरक बनाया है। राज्य क़ी प्रतिभाओं क़ो निखारने क़े लिए रायपुर क़े नालंदा परिसर क़ी तर्ज पर प्रदेश क़ी 13 नगरीय निकायों में हाईटेक लाइब्रेरी क़े निर्माण का निर्णय लिया गया है। इसमें बलौदाबाजार भी शामिल है।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री चित्तावर जायसवाल, पूर्व संसदीय सचिव डॉ. सनम जांगड़े,कलेक्टर श्री दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल सहित प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

मजदूरी की मांग को लेकर कलेक्टर से लगाई गुहार

जिला ब्यूरो चीफ /सिद्धार्थ न्यूज़ /तोषन प्रसाद चौबे

बलौदा बाजार_कसडोल श्रमजीवी पत्रकार सदन की दूसरी मंजिल की निर्माण कार्य को समयाअवधि के अनुसार भवन के निर्माण कार्य को अब तक पूर्ण हो जाना चाहिए था किंतु ठेकेदार की निष्क्रियता के कारण कार्य आज भी अपूर्ण है।जिसका निर्माण कार्य मजदूर एवं राजमिस्त्री रामायण कैवर्त्य पारस नगर सेक्टर 1 कसडोल का निवासी से कार्य कराया गया है जिसकी मजदूरी का भुगतान ठेकेदार के द्वारा आज पर्यन्त तक नहीं किया गया है।जिसकी मजदूरी भुगतान को लेकर मिस्त्री रामायण ने आज 12 दिसंबर गुरुवार को बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी से गुहार लगाते हुए लिखित आवेदन दिया है।जिस पर कलेक्टर ने त्वरित संज्ञान लेते हुए आरईएस के ई ई को मजदूरी दिलाने का निर्देश दिए।साथ ही राजमिस्त्री रामायण को आरईएस के इंजियर के पास जाकर मिलने को कहा जिस पर मिस्त्री रामायण आरईएस कार्यालय में 3 घंटे तक इंजिनियर का इंतजार करते रहा किंतु इंजीनियर साहब को आवश्यक मीटिंग में व्यस्त होने की जानकारी उनके स्टॉप ने दी।उक्त जानकारी शायद ठेकेदार को मिलने पर वह राजमिस्त्री रामायण को फोन से धमकी देते हुए कहा कि जाओ जो करना है जहां शिकायत करना है करते रहो मैं तुम्हे मजदूरी का भुगतान नहीं करूंगा।जिससे हताश होकर मिस्त्री ने उक्त जानकारी पत्रकारों को देते हुए मजदूरी भुगतान दिलाने का समाचार पत्रों के माध्यम से मांग किया है।

लैंगिक हिंसा जागरूकता अभियान का हुआ समापन

जिला ब्यूरो चीफ / सिद्धार्थ न्यूज़ /तोषन प्रसाद चौबे

कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी टिक्वेन्द्र जाटवर के मार्गदर्शन में सुश्री मंजू तिवारी जिला संरक्षण अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक श्रीमती प्रीति नवरत्न एवं जेण्डर विशेषज्ञ श्रीमती सरिता जांगड़े द्वारा 25 नवम्बर से महिलाओं के विरूध हिंसा उन्मूलन अंतराष्ट्रीय दिवस से लेकर 10 दिसम्बर मानव अधिकार दिवस तक विश्वभर में 16 दिवसीय सक्रियता अभियान के रूप में लिंग आधारित हिंसा को समाप्त करने हेेतु जागरूकता अभियान जिले के सभी विकासखण्डों में विभिन्न ग्राम पंचायतों में जाकर बाल विवाह ,कार्यस्थल पर लैगिक उत्पीडन ,घरेलू हिंसा अधिनियम पास्को एक्ट, सी-बॉक्स मिशन शक्ति की जानकारी जनसमुदाय विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में दिया गया। जिसका समापन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर के जनसुनवाई कक्ष में किया गया। उक्त कार्यक्रम में पुलिस विभाग से सुश्री निधि नाग, विजय शक्ति संस्था से श्रीमती नीलम सोनी एवं श्रीमती ललीता यदु, समाज सेवी श्रीमती श्रद्वा दुबे सहित अन्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

सरकार गठन क़े एक  साल पूरे होने पर क़ृषि -विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

जिला ब्यूरो चीफ /सिद्धार्थ न्यूज़ / तोषन प्रसाद चौबे

कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर राज्य सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘‘सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल’’ अंतर्गत क़ृषि विभाग द्वारा विभिन्न विभागीय गतिविधियों का आयोजन कर जन सामान्य के मध्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।
जिले के सभी विकासखण्डों के चयनित ग्राम पंचायतों में बलौदाबाजार विकासखण्ड अंतर्गत डमरू, सरखोर, कैलाशगढ़, भाटापारा विकासखण्ड अंतर्गत पथरिया, पलारी विकासखण्ड अंतर्गत छेरकापुर, कसडोल विकासखण्ड अंतर्गत में कसडोल नगर एवं सिमगा विकासखण्ड अंतर्गत पौसरी ग्रामों में कृषक संगोष्ठी के माध्यम से नवाचार, उन्नत किसानों को श्रीफल एवं गुलाल लगाकर सम्मानित किया गया।  साथ ही वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं बी.टी.एम., ए.टी.एम. व कृषक मित्रों की उपस्थिति में ग्राम पंचायत के जन प्रतिनिधि सहित सभी कृषकों को विभागीय योजनाएं जैसे- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आत्मा योजना, स्वायल हेल्थ एण्ड फर्टिलिटी योजना, जैविक खेती मिशन योजना, परम्परागत कृषि विकास योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ कृषकों रबी फसलों के लिए शून्य प्रतिशत ब्याज दरों पर ऋण वितरण, बीज निगम के माध्यम से उन्नत बीजों का बीज पंजीयन, रबी फसलों में धान के बदले दलहन, तिलहन एवं मक्का उत्पादन, ड्रोन से उर्वरक एवं कीटनाशक का छिड़काव तथा जलसंरक्षण एवं जलप्रबंधन के बारे जानकारी दी गई।

जिला कूड़ो संगठन एवं जिला कराते एसोसिएशन सारंगढ़ बिलाईगढ़ के सचिव अश्वनी कुमार जांगड़े ने जिला शिक्षा अधिकारी को दी बधाईयां।

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 11 दिसंबर 2024। बीते दिनों जिला कूड़ो संगठन एवं जिला कराते एसोसिएशन सारंगढ़ बिलाईगढ़ के सचिव अश्वनी कुमार जांगड़े ने सारंगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी को बधाईयां दी साथ ही टेक्निकल कोच सत्य प्रकाश भारद्वाज सहित कराते टीम ने भी कार्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर बधाइयां दी। इस अवसर पर कूड़ो संगठन के अध्यक्ष छेदीलाल साहू ,अश्वनि ,करातेे कोच नीलकंठ जांगड़े, अमन यशवंत रूप शंकर जांगड़े डेबिट ,पायल यादव, दिव्या ,अरुण रत्नेश प्रेम कुर्रे खेमलता भारती आदि शामिल रहे।

अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस को मानवता के महापर्व मनाते हुए अनादि सर्व सहायता मानव अधिकार फेडरेशन द्वारा जरूरतमंदों को कंबल , कुर्ती और बच्चों में कपड़े बांटे गए।

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

शिवरीनारायण 11दिसंबर 2024 । बीते दिवस अनादि सर्व सहायता मानव अधिकार फेडरेशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस मनाया गया। फेडरेशन ने इस अवसर पर मानवता के महापर्व मनाते हुए जरूरतमंदों को कंबल, कुर्ती और बच्चों को कपड़े बांटे गए। राष्ट्रीय प्रधान कार्यालय शिवरीनारायण के वार्ड क्रमांक 12 आम बगीचा में लगभग 50 जरूरतमंदों को कंबल , कुर्ती और बच्चों को कपड़े बांटे गए। फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शशिकांत बाघ के मुख्य अतिथि में कार्यक्रम सफल हुए इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव सुशील बंजारे, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चंद्र कुमार साहु, राष्ट्रीय प्रवक्ता पीलादाऊ चंद्रा, एवं मोतीलाल, द्रविंद्र इत्यादि लोगों की सराहनीय योगदान रहा । इसी कड़ी में अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में अनादि सर्व सहायता मानव अधिकार फेडरेशन द्वारा बलौदाबाजार जिला के भाटापारा रेल्वे स्टेशन में और ग्राम दौराभाठा में जरूरतमंदों को कंबल और बच्चों को कपड़े बांटे गए। जिला अध्यक्ष विजय बंजारे , जिला सचिव जित्तू मसीह, जिला सलाहकार सर्वजीत मसीह, जिला समन्वयक महीधर रात्रे एवं एक्टिव सदस्य शिखा बाघ और वेद प्रकाश सोनवानी के द्वारा किया गया।

नए व्यवहार न्यायाधीश निकसन डेविड लकड़ा का भटगांव के अधिवक्ताओं ने किया स्वागत।

 ।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

भटगांव 10 दिसंबर 2024। अभिभाषक संघ भटगांव के द्वारा सिविल कोर्ट भटगांव के नए व्यवहार न्यायाधीश निकसन डेविड लकड़ा के आगमन पर व्यवहार न्यायालय परिसर भटगांव में अधिवक्ताओं एवं न्यायालयीन स्टाप के द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। स्वागत समारोह कार्यक्रम का संचालन अभिभाषक संघ भटगांव के वरिष्ठ अधिवक्ता जगेसर लहरे ने किया। इस अवसर पर न्यायालय के अधिवक्ताओं ने न्यायाधीश को पुष्पगुच्छ भेंट कर सभी ने अपना-अपना परिचय दिया। इस अवसर पर न्यायालयीन कार्य में सस्ता,सहज व सुलभ न्यायदान की कानूनी प्रक्रिया पर अपना-अपना अनुभव व्यक्त किये। स्वागत समारोह के मौके पर अभिभाषक संघ भटगांव के अध्यक्ष जगनथिया बंजारे ,सचिव डगेश्वर खटकर , उपाध्यक्ष धनसिंह सिदार,पूर्व अध्यक्ष रामसाय सिंह बघेल , यशपाल सिंह,श्रीमती पुष्पा गुप्ता, जीवनलाल कुर्रे,रोहित बघेल,एस एल भारद्वाज,विनोद बंजारे,एम एल चन्द्रा,नरसिंह साहू, जय कुमार टण्डन ,काजल सोनवानी,श्रीमती सुनीता प्रधान,आर एन भट्ट, लीलाधर बघेल, फिरित खटकर,ज्योति खटकर,सुमन तांदुलाने सहित समस्त अधिवक्तगण एवं प्रस्तुतकार गीता प्रसाद कोशले सोभित वैष्णव,अवधेश भगत,अलका खुटे,संदीप बर्मन , कोर्ट मोहर्रिर हेमचरण चौरगे,अशोक कर्ष,रामेश्वर बंजारे आदि कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

बहुजन समाज पार्टी का जन समस्या को लेकर एक दिवसीय धरना! लवन नगर पंचायत के प्रमुख समस्या को लेकर धरना में जुटे बसपाई !

लवन! बहुजन समाज पार्टी विधानसभा कसडोल का नगर पंचायत लवन में विभिन्न जन समस्या लेकर आज दिनांक 09 दिसंबर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आन्दोलन किया गया ! इस धरना प्रदर्शन आन्दोलन में विभिन्न मुद्दे जैसे नगर पंचायत लवन में विगत वर्षों से पानी (पेयजल) की समस्या को लेकर नगरवासी जूझ रहे हैं उनके लिए पेयजल की उचित व्यवस्था के लिए, प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर हितग्राहियों से अवैध वसूली के खिलाफ़, वार्ड क्रमांक 14 व अन्य वार्ड में रह रहे लोगों के आवासीय पट्टा दिलाए जाने के लिए, नगर में साफ सफाई की उचित व्यवस्था न होने के खिलाफ़, नगर में आए दिन कानून व्यवस्था का खस्ताहाल जिसमें खास चाकूबाजी नशाखोरी जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर आज पुराने तहसील चौक पर बहुजन समाज पार्टी का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आन्दोलन किया गया !

आन्दोलन में नगर पंचायत लवन के पूर्व नगर अध्यक्ष डेरहाराम डहरिया, जिला अध्यक्ष प्रहलाद साहू, युवा नेता इंजीनियर रवि रविन्द्र, एड. नकुल बांधे, डॉ नोहर भारद्वाज, राजकुमार डहरिया , सुन्दरलाल गायकवाड, अजेश कठोत्रे, सुदर्शन बर्वे, रामकुमार खूंटे, अशोक ठाकुर, मेहतर चेलक, बारातू बंजारे, नंद कुमार डहरिया, संतोष बंजारे, अमरदास बर्मन, कांसीराम रात्रे, भोजराम बंजारे, मानसिंह जांगड़े ,रामचंद्र डहरिया, कृत लहरे,तामेश्वर प्रसाद, लेबल आनंद, परशुराम निराला, प्रेमलाल निराला, देव प्रसाद चतुर्वेदी ,कन्हैया टंडन, सेवक राम साय ,राम प्रसाद, बुद्धवंती ,राजमती , गीता, बगल कुर्रे, गंगा डहरिया,लीला बाई, सविता टंडन, हीरावन महिलांग, साधुराम कुर्रे, समारोह धर्म चतुर्वेदी,कलाराम डहरिया,शुकुल मीरी ,साथ में सभी कार्यकर्ता व नगरवासियों की उपस्थित रहे !

न्यायधानी बिलासपुर पहुंची भीम आर्मी का सामाजिक न्याय यात्रा।सतनामी समाज के सैकड़ों निर्दोष आंदोलनकारियों को निशर्त रिहा करने की मांग को लेकर यह यात्रा शुरू की गई है।

      ।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

बिलासपुर 10 दिसंबर 2024 । भीम आर्मी का सामाजिक न्याय यात्रा का दूसरा चरण भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ ने दिनांक 4 दिसंबर 2024 से सामाजिक न्याया यात्रा का दूसरा चरण शुरू कर दिया है यह यात्रा जिला जांजगीर, जिला शक्ति, कोरबा जिला से होते हुए 9 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ कि न्यायधनी बिलासपुर पहुंची। निर्दोष सतनामियो को जेल से निशर्त रिहा कराने के लिए मुस्लिम समुदाय ने भी अपना समर्थन दिया । भीम आर्मी के संस्थापक और सांसद एडवोकेट माननीय चंद्रशेखर आजाद के अनुशंसा में और भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय विनय रतन सिंह के आदेशानुसार निकाली गई है। इससे पूर्व में सामाजिक न्याया यात्रा का प्रथम चरण भी निकाली गई थी जिसमें चंद्रशेखर आजाद ने सतनामी समाज को भरोसा दिलाया था कि सांसद सत्र के दौरान वे छत्तीसगढ़ के सतनामियो कि आवाज सदन में रखेंगे और बलौदा बाजार आंदोलन में गिरफ्तार निर्दोष आंदोलनकारियों को निशर्त रिहा कराएंगे । सांसद सत्र में बात रखने से पूर्व चंद्रशेखर आजाद ने छत्तीसगढ़ में सामाजिक न्याय यात्रा का अब दूसरा चरण शुरू करवा दिया है वहीं भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं जांजगीर चांपा जिला के पामगढ़ से यात्रा शुरू की। साथ ही sc. st. obc. min. समस्त बहुजन समाज को इस यात्रा में सम्मिलित होने के लिए अपील की गई है और कहा कि जब तक सतनामी समाज के निर्दोष आंदोलनकारियों को जेल से निशर्त रिहा नही किया जाएगा तब तक सड़कों पे संवैधानिक रूप से सामाजिक न्याया यात्रा जारी रहेगी। भीम आर्मी ने अपने पत्र में 16 सूत्री मांगों को उल्लिखित किया है जिसमे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, धार्मिक अल्पसंख्यक, बहुजन वर्गों कि हितों में तथा पढ़ने लिखने वाले विद्यार्थियों, महिलाओं, बहन बेटियों, किसान, जवान को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने और मजदूरों कि दैनिक मजदूरी बढ़ाने कि मांग को लेकर राष्ट्रीय स्तर , प्रदेश स्तर पर सभी समस्याओं का निराकरण करने की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम पर जिला और ब्लॉक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जा रहा है। जिसके प्रथम चरण में दिनांक 04/12/2024 दिन बुधवार को जांजगीर चांपा जिला के अंतर्गत पामगढ़ विधानसभा से रैली निकलकर पामगढ़ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंपा गया तत्पश्चात सामाजिक न्याय यात्रा दूसरा चरण के दुसरे दिन दिनांक 05/12/2024 दिन गुरुवार को जांजगीर चांपा जिला अंतर्गत विधानसभा अकलतरा के अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया यथाशीघ्र न्याय यात्रा आगे बढ़ते हुए जिला कोरबा जिला से होते हुए न्यायधनी बिलासपुर पहुंच कर जिला प्रशासन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया!


इस यात्रा में समाज के संत समेत भीम आर्मी के साथियों ने बड़े पैमाने में तथा मुस्लिम समुदाय ने समर्थन दिया और कहा कि सरकार ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए 10 जून को सतनामी समाज के संवैधानिक आंदोलन का फायदा उठाया है शराब घोटाला में चल रही कार्यवाही में दस्तावेजों का जल जाना सरकार के षड्यंत्र को स्पष्ट दर्शाता है और सरकार ने बलौदा बाजार आंदोलन में सतनामी समाज के निर्दोष आंदोलनकारियों को बेवजह बिना सीबीआई जांच के आरोपी बनाकर जेल में बंद कर रखा है। मुस्लिम समुदाय सतनामी समाज के साथ खड़ा है वे उनके निशर्त रिहाई की मांग करते हैं। दूसरी ओर भीम आर्मी छत्तीसगढ़ के तमाम प्रदेश पदाधिकारीयो ने भी देश में मुस्लिम व पूरे अल्पसंख्यक समुदाय के ऊपर सुनियोजित तरीके से हो रहे मोबलिंचिंग, तिरस्कार, अन्याय, अत्याचार, शोषण, के खिलाफ सरकार को आईना दिखाते हुए कड़ी निंदा की है । इस आन्दोलन में भीम आर्मी छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ता जिला/ब्लॉक/ग्रामीण स्तर के पदाधिकारीगण कार्यकर्तागण सदस्यगण साथ में आसपास के हजारों सामाजिक ग्रामीण उपस्थित रहे तथा सतनामी समाज व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह न्याय यात्रा मान, सम्मान, स्वाभिमान, के लिए निकाली गई यह यात्रा सतनामी समाज के निर्दोष आंदोलनकारियों को जेल से निशर्त रिहा कराने के लिए सड़क से संसद तक अपनी यात्रा जारी रखेगी और इसकी आवाज पूरे देश में गूंजेगी ।