!!चीफ एडिटर-नीलकांत खटकर!!
बिलासपुर 16 दिसंबर 2024 । बीते दिनों गुरुघासीदास सेवादार संघ (GSS) आफिस बिलासपुर में एक वयोवृद्ध दंपति ने दबंगों द्वारा उनकी जमीन हड़पने की शिकायत की। GSS प्रमुख लखन सुबोध के कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार सतनामी स्वजातीय दबंगो द्वारा उनकी जमीन छीनने की शिकायत मिली और जब जमीन की मांग की तो पीड़ितों को गाँव से बाहर निकालने व समाजिक बहिष्कार करने की चेतावनी दी । मामला ग्राम दर्राभाठा, थाना सीपत, जिला बिलासपुर का है। 82 वर्षीय धजाराम एवं उनकी जीवनसंगिनी ने बताया कि उनके घर के सामने रहने वाले सतनामी समुदाय के कथित मुखिया और इलाके में दबंग माने जाने वाले गोविंदराम सोनवानी एवं उनके पुत्रों द्वारा पीड़ित बुजुर्ग के कुल संपत्ति जमीन 22 डिसमिल को हड़पने की नियत से उनके साथ छल करके रजिस्ट्री कराई और उन्हें रजिस्ट्री जमीन का आज पर्यंत पैसा नहीं दिया और रकम के लिए टालमटोल किया जा रहा है।
GSS को पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने इस कुल 22 डिसमिल जमीन में से 10 डिसमिल जमीन को 2012 में ई रजिस्ट्री कराकर बिक्रीनामा करा लिया कि इसका पैसा 85 हजार रु वह घर जाकर दे देगा। पीड़ित ने भरोसे कर रजिस्ट्री कागजात में दस्तखत कर दिया क्योंकि उस दौरान आरोपी व पीड़ित के बीच अच्छा संबंध था लेकिन आज तक वह बिक्री जमीन की रकम नहीं दिया है। पीड़ित दंपति का कोई पुत्र नही है। उनकी एक लड़की है जो शादी होकर बाहर चली गयी है। पीड़ित बुजुर्ग के बताए अनुसार आरोपी का इरादा संपूर्ण जमीन 22 डिसमिल है जिसकी आज के बाजार कीमत करीब 10 लाख रुपये है। उसे फ्री मे पाने के लिए जबरदस्ती कब्जा कर लिया गया है और मना करने पर कई बार दोनों बुजुर्ग पति- पत्नी से मारपीट कर चुका है।
दंबंगयी की भी हद हो गई आरोपी सतनामी समुदाय का मुखिया होने का दंभ भरकर दंपति को परेशान करने की नियत से सामाजिक बहिष्कार भी करा दिया। उन्हें सतनामी समुदाय के मरनी-हरनी,खात-खवाई, सुख-दुख में शामिल नही किया जाता।
इतना ही नहीं पीड़ित की जमीन पर आरोपी द्वारा अपनी दो पहिया,चार पहिया गाड़ियों,ट्रैक्टरों,हाइवा को खड़ाकर दिया जाता है। जिससे बुजुर्ग दंपति अपने घर के दरवाजे से ठीक से आना-जाना भी नही कर पाता। पीड़ित परिवार सब परेशानी झेलते हुए अपनी जमीन पर कब्जा पाने/ सीमांकन कराने कोर्ट कचहरी तक दौड़ा और उसके पक्ष में फैसला भी हुआ लेकिन जब वह सीमांकन के बाद अपने हक के जमीन पर घेरा लगाया तो दबंग आरोपी ने उस बाड़ घेरा को तोड़ दिया और बुजुर्ग पति-पत्नी के साथ मारपीट किया। दबंग के खिलाफ रिपोर्ट करने 112 को बुलाया गया तो उल्टे 112 वाले कोई सहयोग न कर आरोपी के घर में चाय नास्ता करने लगे और बुजुर्ग दंपति को ही डांटने लगे कि तुम लोग आजकल में मरने वाले हो। इनसे दुश्मनी क्यों ले रहे हो ये लोग ग्राम पंचायत से जिला पंचायत तक इनके परिवार के लोग बैठे हैं और ये लोग 302 का भी केस कर चुके हैं। तुम लोग चुपचाप रहो।
पीड़ित बुजुर्ग द्वारा न्याय पाने के लिए पुलिस थाना और उच्च अधिकारियों को अनेकों बार आवेदन कर चुके हैं लेकिन अब तक न्याय नहीं मिला है।
इस बीच इस बुजुर्ग दंपति को एक मीडिया ने GSS के बारे में जानकारी दी और वहां जाकर अपना आवेदन पत्र जमा करने को कहा तब बुजुर्ग दंपति यहाँ आकर अपनी व्यथा सुनाई। GSS इस पर बुजुर्ग दंपति को न्याय के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। उक्त आशय की जानकारी GSS आफिस सचिव अजय अनंत ने दी।