Home Blog Page 3

नया सवेरा जन कल्याण समिति से जिला हॉस्पिटल में किए सेवा कार्य।

बलौदा बाजार। जिले की एन जी ओ संस्था नया सबेरा जन कल्याण समिति द्वारा जिला अस्पताल बलौदा बाजार में आयोजित कार्डियो शिविर में अपने संगठन की ओर से कार्डियो जांच के लिए आए 120 बच्चों को जूस बिस्किट अन्य चीजों का वितरण एवं सेवा दिया गया । जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्डियो जांच शिविर में जिले भर से दूर दूर से लोग अपने बच्चों को चेकअप के लिए लाए थे । नया सवेरा कल्याण समिति के संचालिका लता साहू ने बताया कि हमारी एन जी ओ हमेशा जन सेवा का कार्य कर करते आ रही है इसी कड़ी में आज हमारे टीम द्वारा जिला हॉस्पिटल बलौदा बाजार में कार्डियो जांच के लिए आए सभी बच्चों के जांच संबधित मदद करते हुए हमारे टीम ने बच्चों को जूस, बिस्किट के साथ अन्य सामान वितरण कर सेवा कार्य किया गया। इस सेवा कार्य में प्रमुख रूप से लता अजय साहू, ललित साहू, रूक्मणी यादव, आयशा, सविता यदु , स्वाति वर्मा उपस्थित रहे। हमारी संस्था अपनी सहभागिता के लिए जिला अस्पताल की पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित करतीं हैं जो इस पुनीत कार्य का हिस्सा बनाया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष बनाए गए – दुर्गेश सिंह बंजारे।

बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का रायपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित महा समिति बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार जिला बलौदा बाजार भाटापारा के जिला अध्यक्ष पद नियुक्ति किया गया है। दुर्गेश सिंह बंजारे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवन में नेत्र चिकित्सा सहायक अधिकारी के पद पर कार्यरत है। उक्त बैठक को संबोधित करते हुए ओम प्रकाश शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कर्मचारी आयोग एवं संरक्षक छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने कहा कि मैने हमेशा अधिकारी/ कर्मचारी हित में कार्य किया है। स्वास्थ्य कर्मचारियों के हित के लिए सदा काम करता रहूंगा। इसी कड़ी में आलोक मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के समस्त स्वास्थ्य अधिकारियों/ कर्मचारियों के हित में सदा कार्य किया जा रहा है संगठन द्वारा प्रदेश के किसी भी कर्मचारी को सताए जाने या उनके खिलाफ गलत होने पर संगठन पुरजोर आवाज उठाते आ रहा है। संगठन हमेशा अधिकारियों /कर्मचारियों के साथ है और आगे भी रहेगा।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने जिला बलौदा बाजार के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष दुर्गेश सिंह बंजारे को संगठन के संविधान अनुसार कार्य करने के साथ बधाई दिए।


नव पदस्थ जिला अध्यक्ष ने अपने आभार संबोधन में प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों का आभार जताते हुए अपने कार्य और कर्तव्य को पूरी निष्ठा पूर्वक करने की बात कही। स्वास्थ्य संगठन में नए जिम्मेदारी मिलने पर उनको समस्त चिकित्सा अधिकारी / कर्मचारियों ने बधाई दिया है जिसमें प्रमुख रूप से खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिजीत बनर्जी, डॉक्टर शशि जायसवाल, डॉक्टर हेमू बंजारे, डॉक्टर आनंद सोलंकी, होली राम निराला,नीरेंद्र पटेल, दीपक चौहान, अभिषेक वर्मा, देवेंद्र बंजारे, अनुसुईया साहू , नितीन डहरिया, दिनेश चंद्रकार, प्रकाश कुमार, निखिल सोनवानी, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी एंव जिले के समस्त संगठन पदाधिकारी शामिल रहे।

राजस्व ग्राम पटेल ब्लॉक ईकाई कसडोल का बैठक संपन्न। शासकीय ज्ञापन के परिपालन हेतु प्रशिक्षण भी दिया गया।

बलौदा बाजार। आज दिनांक 17/11/2024 रविवार को राजस्व ग्राम अधिकारी ( ग्राम पटेल ) तहसील ईकाई कसडोल की बैठक कृष्ण चरण पटेल जिलाध्यक्ष राजस्व ग्राम पटेल संघ बलौदाबाजार के मुख्य आतिथ्य में, विशिष्ट अतिथि केशवराम पंकज जिला उपाध्यक्ष सारंगढ़ बिलाईगढ़ अध्यक्षता रामफल कश्यप नवनिर्वाचित अध्यक्ष तहसील कसडोल की गरिमामयी उपस्थिति में अनुविभागीय अधिकारी (रा.)कसडोल के सभा कक्ष में आयोजित किया गया। जिसमें राजस्व न्यायालय तहसीलदार कसडोल के द्वारा जारी ज्ञापन में कसडोल तहसील के समस्त कार्यरत ग्राम पटेलों को राजस्व विभाग के सभी कार्यों में उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया गया है।तहसीलदार कसडोल के उक्त आदेश के परिपालन के संगठन द्वारा सभी पटेलों को निष्पक्ष एवं न्याय संगत भाई भतिजावाद से परे सच्चाई एवं ईमानदारी के बदौलत जनहित में लोगों को शोषण मुक्त कार्य शैली में तहसीलदार द्वारा दिए गए अधिकारों का निष्ठा पूर्वक कार्य करने का निर्देश संगठन द्वारा सभी को दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष कृष्ण चन्द्र पटेल,

कोषाध्यक्ष दासन बंजारे, उपाध्यक्ष मलेच्छ राम पटेल, अध्यक्ष सोनाखान चन्द्रमणी चन्द्रा, अध्यक्ष सारंगढ़ धनीराम साहू ,अध्यक्ष तहसील भटगांव द्वारिका प्रसाद साहू केड़ार ,चन्द्रमणी मानिकपुरी उलखर, देवलाल बरेठ छुहीपाली, अमरनाथ कश्यप अध्यक्ष शिवरीनारायण, ईश्वर प्रसाद पटेल उपाध्यक्ष शि. ना.,अवध राम बनर्जी उपाध्यक्ष बिलाईगढ़, नारायण पटेल हटौद, मुकेश्वर प्रसाद वर्मा झबड़ी, भानूलाल कैवर्त सिनोधा , लक्ष्मण वर्मा छेछर, दाऊराम साहू पिकरी, पारसनाथ मिश्रा रानी मोहतरा, प्रकाश कुमार साहू मड़कड़ा, पंचराम पटेल जी नवापारा, दुर्गेश साहू जी बरपाली तथा मीडिया से वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ के संवाददाता आशीष पटेल प्रदेश महामंत्री छात्र संघ की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिसमें सभी को प्रशिक्षण के साथ कसडोल तहसील ईकाई का गठन किया गया जिसमें श्री रामफल कश्यप जी को पदोन्नति प्रदान करते हुए कसडोल तहसील का सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया तथा, उपाध्यक्ष भानूलाल कैवर्त, एवं सचिव प्रकाश कुमार साहू को पदभार ग्रहण कराया गया। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सभी ने करतलध्वनि से स्वागत कर संगठन के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का आग्रह किया गया तथा सभी को नये दायित्वों के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दिए।

बहुजन समाज पार्टी द्वारा बलौदा बाजार आगजनी कांड में सतनामी समाज के जेल में बंद निर्दोष सतनामीयों को निशर्त रिहाई के लिए अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी।

बलौदा बाजार। बहुजन समाज पार्टी छत्तीसगढ के तत्वधान में बलौदा बाजार प्रदर्शन के दौरान हुई आगजनी मामले में सतनामी समाज के जेल में बंद निर्दोष लोगो की निशर्त रिहाई के लिए अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी। बलौदा बाजार में प्रदर्शन के दौरान घटित आगजनी मामले में सतनामी समाज के निर्दोष  लोगों को जेल ने बंद कर रखा है । दरअसल 10 जून  बलौदा बाजार घटना से कुछ दिन पहले 15 मई को अमर गुफा में सतनामी समाज के प्रतीक चिन्ह जैतखाम को काटा गया था जिसमें पुलिस द्वारा तीन बिहारी को गिरफ्तार किया गया, जिससे सतनामी समाज संतुष्ट नहीं थे असली अपराधी को गिरफ्तार करने के मांग के साथ सीबीआई जांच के लिए समस्त सतनामी समाज के लोगो के द्वारा शांति रुप से जिला बलौदा बाजार में आंदोलन किया जा रहा था। जिसमे सतनामी समाज के हजारो लोग आंदोलन में शरीक होने के उद्देश्य से आए थे। लेकिन उसी भीड़ में तथाकथित मनुवादी पार्टियों के लोगो ने घुस कर उस आंदोलन में अपने मनसूबे को करने में सफल हुए लेकिन इस बात से अनभिज्ञ सतनामी समाज के लोगो के माथे पर सारा का सारा इल्जाम मढ दिया गया। शासन प्रशासन ने अपनी गलती छुपाने के लिए निर्दोष लोगो को सरे आम पीटते हुए उनको घरों से उठा उठाकर प्रताड़ित करते हुए जेल के सलाखों के पीछे डालने का काम किया।

जब यह बात बहुजन समाज पार्टी के संज्ञान में आया तो बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश के सभी नेतागण छत्तीसगढ़ के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मिलकर इसमें निरंकुश लगाने की मांग की गई और उनसे निवेदन किया गया की निर्दोष लोगो की गिरफ्तारी न किया जाए लेकिन भाजपा की तानाशाही सरकार कांग्रेस की तरह ही तानाशाह रवैया दिखाने लगी और 4 महीने बीत जानें के बाद भी निर्दोष लोगो को रिहा नहीं किया गया। समाज के आनबान शान को ध्यान में रखकर निर्दोष लोगों की रिहाई के लिए बहुजन समाज पार्टी के द्वारा आज से जिला बलौदा बाजार में धरना प्रदर्शन अनिश्चितकाल के लिए टेंट पंडाल झण्डे डंडे के साथ ताना हुआ था । लेकिन शासन प्रशासन को बहुजन समाज पार्टी से डर लगने लग गया सत्ता की कुर्सी हिलने लगी और इस डर का आलम ये रहा है कि बहुजन समाज पार्टी छत्तीसगढ के तत्वधान में होने वाले इस आंदोलन को महज 3 दिवस में खत्म करने का तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है। लेकिन बहुजन समाज पार्टी चुप रहने वाली नही है जब तक सतनामी समाज के निर्दोष लोगों को रिहा नहीं किया जाता है तब तक बहुजन समाज पार्टी सरकार को चैन से बैठने नहीं देगी यह आन्दोलन अलग अलग स्वरूप में चलाया जाएगा जब तक की सतनामी समाज के निर्दोष लोगों को रिहा नही कर दिया जाता तब तक आप सब ज्यादा से ज्यादा संख्या में सहयोग प्रदान करे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसडोल का औचक निरीक्षण प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र के व्यवस्थाओं से हुए खुश।

कसडोल। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें अस्पताल की व्यवस्थाओं से संतुष्ट हुए प्रसन्नता जाहिर किया। मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं ओपीडी, आईपीडी, पोषण पुनर्वास केन्द्र, डेंटल, फिजियोथैरेपी, पैथोलॉजी लैब, एक्सरे कक्ष, ट्रामा सेन्टर, ऑफिस, एनआरसी एव वार्ड में भर्ती मरीजों से हाल चाल जाना, हॉस्पिटल की साफ सफाई एव मरीजों को प्राप्त स्वास्थ्य सुविधाओं से संतुष्टि जाहिर की गई।

अस्पताल में एनेस्थेसिया विशेषज्ञ की कमी को दूर करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलौदाबाजार को डीएमएफ मद से भर्ती करने के निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य मंत्री के निरीक्षण के दौरान सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, जिलाध्यक्ष सनम जांगड़े, प्रदेश महामंत्री श्याम बाई साहू, अन्य पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, सीएमएचओ डॉ. आर. के. अवस्थी, बीएमओ डॉ. रविशंकर अजगल्ले, डा. वंदना भेल स्त्री रोग विशेषज्ञ, डीपीएम सृष्टि शर्मा एवं सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर-एसपी ने तेलासीपुरी धाम का दौरा कर गुरुदर्शन मेले की तैयारी का लिया जायजा। मेला स्थल में संपूर्ण व्यवस्था के दिए निर्देश।

कलेक्टर-एसपी ने तेलासीपुरी धाम का दौरा कर गुरुदर्शन मेले की तैयारी का लिया जायजा। मेला स्थल में संपूर्ण व्यवस्था के दिए निर्देश बलौदाबाजार । 9 अक्टूबर 2024/कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी विजय अग्रवाल ने आज पलारी विकासखंड के ग्राम तेलासी पहुंचकर गुरुदर्शन मेले के लिए की जा रही प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया।बाबा गुरू घासीदास की कर्मभूमि तेलासीबाड़ा में आगामी 12 अक्टूबर को गुरुदर्शन मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमे हजारों की संख्या में प्रदेश के विभिन्न जिलों सहित अन्य प्रदेशों से श्रद्धालु यहां जुटते हैं। कलेक्टर-एसपी ने विभिन्न स्थलों को दौरा करके बारीकी से व्यवस्था से संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श किया। प्रमुख रूप से उन्होंने मंदिर परिसर,बाड़ा, जैतखाम,पार्किंग एरिया,सुरक्षा, लाइटिंग, हाईमास्क, पेयजल की व्यवस्था आदि का स्थल निरीक्षण किया और पुराने अनुभवों के आधार पर इससे और अच्छी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही विभिन्न विषयों पर मेला प्रबंधन से जुड़े लोगों से भी विचार-विमर्श किया गया।

इसके अतिरिक्त वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए हेलीपैड तैयार करने कहा गया है। सफाई की व्यवस्था को पहले बेहतर करने के निर्देश सीएमओं पलारी एवं जनपद सीईओ पलारी को दिए है इस अवसर पर मेले समिति से जुड़े सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि गण, जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल, एसडीएम सीमा ठाकुर, एसडीपीओ श्री कौशिक, तहसीलदार कंवर, सहित तैयारी से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित थे। *तेलासीपुरी का ऐतिहासिक महत्व* जिला मुख्यालय बलौदाबाजार से लगभग 40 किलोमीटर दूर भैसा से आरंग मार्ग में ग्राम तेलासी स्थित है। जहां पर बाबा गुरू घासीदास की कर्मभूमि एवं सतनामी पंथ के संत अमर दास की तपोभूमि जिसे स्थानीय लोग तेलासी बाड़ा भी कहते हैं। सतनाम पंथ के लोगों के लिए यह एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है। 1840 के लगभग तेलासी बाड़ा का निमार्ण गुरु घासीदास के द्वितीय पुत्र बालक दास द्वारा निर्माण किया गया और उनका तेलासी बाड़ा में जीवन यापन चलता रहा। गुरु बालक दास के मृत्यु के बाद 1911 में तेलासी के साथ 273 एकड़ जमीन गणेशमल के पास गिरवी के द्वारा काबिज किया गया था, जिसे समाज के सर्वोच्च गुरु असकरणदास एवं राजमहंत नैन दास कुर्रे के नेतृत्व 103 समाज के लोग जेल गए थे। इसी नेतृत्व में 27 अप्रैल 1986 को मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा द्वारा उक्त जमीन समाज को देने की निर्णय लिया गया। जो कि आज भी प्राचीन ऐतिहासिक धरोहर के रूप में स्थापित हैं।

बिना अनुमती संचालित निजी क्लीनिक एव पैथोलॉजी लैब पर हुई कार्यवाही।

कसडोल। कलेक्टर ने बिना किसी वैध अनुमती से जिले में संचालित निजी अस्पताल, क्लीनिक और पैथोलॉजी लैब सेंटरों पर कार्यवाही के निर्देश दिए थे, जिसके तत्वधान में कसडोल ब्लॉक के अन्तर्गत अवैध रूप से संचालित क्लीनिक, हॉस्पिटल, पैथोलॉजी लैब एव झोलाछापों डॉक्टरों के  दवाखाना में SDM BMO SDOP के संयुक्त टीम बनाकर SDM कसडोल भूपेंद्र अग्रवाल के मार्गदर्शन में संयुक्त टीम के द्वारा औचक निरीक्षण कर कार्यवाही किया गया, इससे पहले भी कसडोल BMO डॉ रविशंकर अजगले द्वारा निरीक्षण एव नोटिस देकर अंतिम चेतावनी दिया गया था, परन्तु झोलाझाप एव क्लीनिक, हॉस्पिटल, पैथोलॉजी लैब संचालक द्वारा फिर से खुलेआम संचालित किया जा रहा था, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.रविशंकर अजगले ने बताया की सयुक्त टीम ने आज निम्नलिखित जगह पर छापा मारते हुए त्वरित कार्यवाही किया एवं कार्यवाही निरंतर जारी रहेगा।

संयुक्त टीम द्वारा निम्नलिखित जगहों में छापामारी किया गया

कसडोल :-
1.त्रिवेदी क्लीनिक
2.कबीर पैथालॉजी सिटी डेंटल केयर

3.क्योर वे e -क्लीनिक

छाछी:-
1.वाशु पैथोलेजी _ बंद
2.ओम हेल्थ केयर_बंद

कटगी:-
1.धनवंतरी क्लिनिक
2.गायत्री क्लिनिक _बंद
3.वर्मा पैथोलैजी _बंद
4.देवागन क्लिनिक _बंद
5.आरोग्य क्लिनिक _बंद
6.आशा क्लिनिक

कोसमसरा :-

01 डांडेकर क्लिनिक

नर्सिंग होम एक्ट के तहत पंजीयन न होने एव आवश्यक कागजात न होने के कारण सील किया गया :-

1.त्रिवेदी क्लिनिक कसडोल
2.विश्वास क्लिनिक कसडोल
3.आशा क्लिनिक कटगी
4.डांडेकर क्लिनिक कोसमसरा

संयुक्त टीम में शामिल हुए अधिकारी कर्मचारी

:-
ईश्वर केवट नायब तहसीलदार,
डॉ चंद्रकांत कुर्रे, चिकित्सा अधिकारी
विक्की वर्मा, कांस्टेबल
कोमल साहू सुपरवाईजर,
इत्यादि टीम में शामिल रहे।

रक्त दान महादान को सार्थक करता राज सोनी । अब तक 36 बार कर चुके है नि: शुल्क रक्त दान ।

बलौदा बाजार। जिले के कसडोल नगरवासी राज सोनी नि:शुल्क रक्त डोनर के नाम से जाना जाता है। जब भी किसी मरीज को ब्लड की जरूरत होती है , राज सोनी सहर्ष रक्त दान करने पहुंच जाता है। बतादे कि राज सोनी एक सामाजिक और धार्मिक कार्यकर्ता भी है । नगर में होने वाले सामाजिक कार्यक्रमों और धार्मिक कार्यक्रमों में उनका सेवा कार्य सबका लोकप्रिय बना दिया है। छोटा सा व्यवसाय चला कर अपना परिवार चलाने वाला राज सोनी दिल के बहुत अमीर है। कभी किसी को मना नही करता चाहे रक्त दान की बात हो, सामाजिक कार्यक्रम हो या धार्मिक कार्यक्रम ये सहर्ष शामिल होकर अपना उपस्थिति दर्ज करते है।
राज सोनी बीते दिवस जिला अस्पताल बलौदा बाजार में जलशिव नामक व्यक्ति को रक्त दान कर अब तक 36 वा बार रक्त दान कर अपना एक रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ रहा है।
राज सोनी बजरंगबली और शिव भक्त के नाम से भी नगर ने प्रसिद्ध है। आज के सेल्फिश युग में लोग अपनो का साथ नही देते उस दौर में राज सोनी का किसी भी अपरिचित मरीज के लिए नि:शुल्क रक्त दान करना एक शौक बन गया जो अपने आप में इंसानियत की महानता को प्रदर्शित करता है। अपने सेवा कार्यों में ये अपनी घरेलू समस्या को कभी नही लाते करना है मतलब करना है ऐसे जिद्दी रक्त दाता राज सोनी किसी परिचय का मोहताज नही है।
इनके ऐसे कार्यों में उनके परिवार और मित्रो का सहयोग हमेशा रहता है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर सोनाखान एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में स्वास्थ शिविर का आयोजन।

बलौदा बाजार। एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय शहीद वीर नारायण के जनस्थली सोनाखान में संचालित है यहां अनुसूचित जनजाति वर्ग के बालक / बालिका रहकर उत्कृष्ट पढ़ाई करते है। जहां जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश अवस्थी के निर्देशानुसार एव खण्ड चिकित्सा अधिकारी कसडोल डॉ रविशंकर अजगल्ले के मार्गदर्शन में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय सोनाखान में सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल के टीम के द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर विद्यालय में अध्ययनरत 254 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण और जांच किया गया। जिसमें स्कूल हेल्थ एजुकेशन,साफ सफाई, सेल्फ हाइजीन, देखभाल, हाथ धोने के तरीके, मौसमी बीमारी से बचाव, बच्चो के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दिया गया।

उक्त स्वास्थ्य शिविर में प्रमुख रूप से डॉ अनुशीखा झा, डॉ चंद्रकांत कुर्रे राजेश देवगन, उद्धव पटेल, कल्याणी वर्मा, प्रमोद साहू, हीरा लाल कैवर्त्य, संतोष साहू एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

http://Chhattisgarh

सरस्वती शिशु मंदिर कसडोल के भूपेंद्र एवं युवराज का क्षेत्रीय एथलेटिक्स हेतु चयन।

कसडोल। विद्या भारती सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा कोनी (बिलासपुर) में आयोजित प्रांतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता हेतु सरस्वती शिशु मंदिर कसडोल से भूपेंद्र साहू, युवराज साहू, हेमंत साहू, तन्मय पैकरा एवं यूनिता पैकरा का चयन विभागीय प्रतियोगिता बलौदाबाजार से किया गया था। इस प्रतियोगिता के तरुण वर्ग 1500 मीटर दौड़ में भूपेंद्र साहू ने प्रथम स्थान, 3000 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान तथा 800 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त कर क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता खंडवा हेतु चयनित किया गया। इसी प्रकार युवराज साहू का 110मीटर बाधा दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता हेतु चयन हुआ। सरस्वती शिशु मंदिर कसडोल के दो विद्यार्थियों के क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता खंडवा हेतु चयनित होने पर विद्यालय संचालन समिति के संरक्षक डा लखनलाल तिवारी,पूर्व व्यवस्थापक एस के मिश्रा,अध्यक्ष गंगाप्रसाद साहू,व्यवस्थापक देवेंद्र साहू,कोषाध्यक्ष लक्ष्मीचंद्र दुबे,उपाध्यक्ष भोजपाल वर्मा,सदस्य इंदिरादेवी कर्ष, शांतिकुमार साहू, अशोक कुमार वर्मा, श्यामसुंदर साहू, ललित नारायण साहू, कुमुदिनी कश्यप, सीताराम श्रीवास, प्राचार्य जयलाल मिश्रा सहित सभी स्टाफ ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दिया है। दोनो छात्र विद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी होलीराम बंजारे के नेतृत्व में प्रांतीय टीम के साथ कल खंडवा के लिए रवाना होंगे।