Home Blog Page 2

सिविल कोर्ट भटगांव के न्यायाधीश श्रीमती सविता सिंह ठाकुर का स्थांतरण होने पर दी विदाई।

      ।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

भटगांव 05 दिसम्बर 2024 । अभिभाषक संघ भटगांव द्वारा भटगांव न्यायालय के व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 श्रीमती सविता सिंह ठाकुर का जिला सत्र न्यायालय बिलासपुर में स्थानांतरण हो जाने से व्यवहार न्यायालय भटगांव के अधिवक्ताओं एवं न्यायालयीन स्टाप के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया । बार व बेंच के संबंध का यादों को ताजा करते हुए विदाई दी गई। विदाई कार्यक्रम का संचालन अभिभाषक संघ भटगांव के वरिष्ठ अधिवक्ता जे. लहरे ने किया। इस अवसर पर न्यायालय के अधिवक्ताओं ने न्यायाधीश के 8 माह के दौरान न्यायालयीन कार्य में सरल,सहज व सुलभ न्यायदान की कानूनी प्रक्रिया पर अपने-अपने अनुभव व्यक्त किये। विदाई कार्यक्रम में अभिभाषक संघ द्वारा जज ठाकुर को न्याय के क्षेत्र में उतरोत्तर वृद्धि की कॉमना करते हुए साल व श्रीफल भेंट किया। न्यायालय के कर्मचारियों ने भी अपने यादें व्यक्त करते हुए स्मति चिन्ह भेंट किए। उक्त कार्यक्रम का आभार प्रकट अध्यक्ष जे.बंजारे ने किया।


इस मौके पर अभिभाषक संघ भटगांव के सचिव डगेश्वर खटकर ,रामसाय सिंह बघेल,यशपाल सिंह, एम एल चन्द्रा, रोहित बघेल,श्रीमती पुष्पा गुप्ता,श्रीमती सुनीता प्रधान,जीवनलाल कुर्रे,एस एल भारद्वाज, आर के पाण्डे ,नरसिंह साहू,जयकुमार टण्डन,बालमुकुंद दुबे, रूपेंद्र केशरवानी ,विजय देवांगन, बनवारी यादव,कृष्ण कुमार नामदेव,भागीरथी यादव,फिरित खटकर,ज्योति खटकर सहित समस्त अधिवक्तगण एवं स्टाप रीडर गीता प्रसाद कोशले,संदीप बर्मन ,नाजिर अवधेश कुमार, शोभित वैष्णव,रामेश्वर बंजारे,श्रीमती अलका खुटे,मोहर्रिर हेमचरण चोरगे,अशोक कर्ष आदि कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय अध्यक्षो के प्रत्यक्ष चुनाव का फैसला लोकतंत्र की जीत : गणेश साहू !

कसडोल ! भाजपा युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष गणेश साहू ने छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों में महापौर, पालिका व नगर पंचायत के अध्यक्ष पद हेतु सीधे चुनाव के फैसले का स्वागत करते हुए इसे लोकतंत्र की जीत बताया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की दुहाई देकर कदम-कदम पर सियासी नौटंकियाँ करने वाली कांग्रेस के राजनीतिक चरित्र पर यह करारा प्रहार है। जनता द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग कर महापौर ,अध्यक्ष का चुनाव किया जाना वास्तविक लोकतंत्र है जिसे कांग्रेस सरकार ने अपने लाभ के लिए बंद किया था उसे पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लागु कर मौलिक अधिकार का महत्व को बढाया है !

भाजपा युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष साहू ने कहा कि अपना प्रतिनिधि चुनने का जनता के लोकतांत्रिक अधिकार छीनने के नितांत अलोकतांत्रिक कृत्यों से कांग्रेस का इतिहास भरा पड़ा है। भ्रष्टाचार और एक खानदान की चापलूसी ही जिस कांग्रेस का संस्कार रह गया है, उसी के अनुरूप प्रदेश की पिछली भूपेश सरकार ने महापौर व अध्यक्ष पद के प्रत्यक्ष चुनाव को खत्म किया था, लेकिन भाजपा की प्रदेश सरकार ने अपने नेक इरादे और वादे के अनुरूप जनता को उसका लोकतांत्रिक अधिकार लौटाकर लोकतंत्र की जड़ों को पुष्ट किया है। आगे गणेश साहू ने इस ऐतिहासिक और क्रांतिकारी निर्णय के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव तथा प्रदेश सरकार की कैबिनेट का आभार मानते हुए कहा कि इससे सत्ता की बुनियादी इकाइयों तक लोकतंत्र पहुँचकर विकसित छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करेगा!

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय अध्यक्षो के प्रत्यक्ष चुनाव का फैसला लोकतंत्र की जीत : गणेश साहू !

भारत स्काउट्स एवं गाइड का खंड स्तरीय 5 दिवसीय द्वितीय सोपान शिविर गिरौदपुरी में सम्पन्न !


कसडोल : विकास खंड स्तरीय भारत स्काउट्स एवं गाइड के 5 दिवसीय द्वितीय सोपान शिविर दिनांक 30-11-2024 से 04-12-2024 तक प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति छात्रावास गिरौदपुरी धाम में आयोजन किया गया। जिसमें स्काउट संख्या 73 गाइड 40 रोवर 06 रेंजर 11 शिविर प्रभारी 01 संचालक मंडल स्काउटर 07 गाइड संचालक मंडल 02 रसोईया 03 इस प्रकार 143 प्रतिभागी शिविर मे भाग लिए। शिविर का संचालन श्री बसंत कोसले स्काउट मास्टर ने ब्लॉक सचिव बारले जी (स्काउट मास्टर )के सहयोग से किया। संचालक मंडल द्वारा स्काउट गाइड की द्वितीय सोपान पाठ्यक्रम के साथ स्काउट नियम प्रतिज्ञा झंडा गीत गांठे एवं ड्रिल इत्यादि गतिविधि कराया गया। इस महा शिविर ज्वाल कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट श्री हिमांशु भारतीय सर ने कहा- स्काउट जीवन जीने की शैली सीखाता है, अनुशासित रहने मे ही जीवन की सफलता व सार्थकता निहित है और अनुशासन को ही विद्यार्थी जीवन की नींव बताए। विकासखंड शिक्षा अधिकारी बलौदा बाजार श्री राजेन्द्र टंडन ,विकासखंड शिक्षा अधिकारी कसडोल श्री अरविन्द ध्रुव जी ,आत्मानंद स्कूल लवन के प्राचार्य श्री जोशी जी शिविर ज्वाल मे शामिल हुए, कार्यक्रम के अंत में जिला सचिव श्री जगदीश साहू व जिला संगठन आयुक्त सूरज कसार ने बच्चों को स्काउट जीवन का बेहतरीन टिप्स दिए और संगीतमय समा बांधते हुए स्काउट गाइड का उत्साह वर्धन किया। आर.डी. मानिकपुरी स्काउट मास्टर द्वारा बेहतरीन ढंग से मंच का संचालन करते हुए क्वार्टर मास्टर का दायित्व निभाए । यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी मुरीत श्रीवास दिया ने दिया !

भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) जिला इकाई सारंगढ़ बिलाईगढ़ ज़िला कमेटी द्वारा नगीना सांसद ऐडवोकेट चन्द्रशेखर आज़ाद का मनाया जन्म दिन मनाया और ज़िला अस्पताल में मरीजों को किया वितरण फल।

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

   सारंगढ़ बिलाईगढ़ 03/दिसम्बर /2024। आज दिनांक 03/12/2024 दिन मंगलवार को भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) जिला इकाई सारंगढ़ बिलाईगढ़ ज़िला कमेटी द्वारा भीम आर्मी संस्थापक और आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नगीना सांसद माननीय ऐडवोकेट चन्द्रशेखर आज़ाद का जन्म दिवस मनाया गया। सांसद  के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया गया जिसमें जिला उपाध्यक्ष अमित जायसवाल , जिला उपाध्यक्ष खगेश निराला , जिला कोषाध्यक्ष अमित कुर्रे , जिला प्रवक्ता गुरुचरण कोसले , जिला आईटी सेल प्रभारी राजेश भास्कर , सारंगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष निर्मल निराला , ब्लॉक उपाध्यक्ष अभय निराला , राजकुमार वारे , अभिषेक निराला , हितेश जायसवाल , जनक लहरे  सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बिलाईगढ़ विधानसभा स्तरीय कांग्रेस महासम्मेलन संपन्न।महासम्मेलन में पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सहदेव, सारंगढ़ विधायक उतरी गनपत जांगड़े, सरायपाली विधायक चातुरी डिग्री लाल नंद शामिल हुए।

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

बिलाईगढ़ 03 दिसम्बर 2024 । विधानसभा स्तरीय कांग्रेस महासम्मेलन का कार्यक्रम एक वर्ष बेमिसाल के तहत विधायक के गृह ग्राम कोसमकुंडा (सरसीवा) में आज आयोजित किया गया था जिसमे हजारों की संख्या में कार्यकर्ता, आमजन, वरिष्ठजन, जनप्रतिनिधि, विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, मीडिया के साथी पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाए । प्राप्त समाचार के अनुसार विधानसभा बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर एक वर्ष बेमिसाल के तहत उक्त कार्यक्रम विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। उक्त महासम्मेलन में पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सहदेव, सारंगढ़ विधायक उतरी गनपत जांगड़े, सरायपाली विधायक चातुरी डिग्री लाल नंद, क्षेत्रीय विधायक कविता प्राण लहरें ने सभा को संबोधित किया है l बाबा साहब ने एक साल बेमिसाल कार्यक्रम को बहुत ही खास बताया और तीनों महिला विधायकों की जमकर तारीफ की साथ ही साथ तीनों विधायकों को कार्यकर्ता से मधुर संबंध बना कर रखने की नसीहत दी । बाबा टी एस ने सभा में कार्यकर्ताओं को संविधान की रक्षा करने प्रतिबद्ध रहने और वर्तमान में धान खरीदी पर विशेष निगरानी रखने की बात कही।
इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार,शुभम बाजपेई,मंजू मालाकार,सरिता गोपाल,मंजू आनंद,एनएसयूआई अध्यक्ष प्रियांशु जांगड़े,राजकमल अग्रवाल,युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान, दीपक टंडन अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़, लव साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसीवा, नीतीश बंजारे, डा शंकर नारंग,जागेश्वर लहरे,एस एन जेटली,जागेश्वर निराला,मोती साहू, पी के धृतलहरे, फिरत लाल खटकर, सतीश साहू, जान मोहम्मद खान, नलकुमार पटेल, नेमीचंद केसरवानी, कमलेश कुर्रे, , रामकुमार नायक, राजेश सोनी, लोकनाथ पटेल, धनीराम नाग, मुरलीधर मिश्रा, सालिक राम पटेल, टीकम पटेल, सुकलाल केवट, यशवंत बरिहा, हेमलाल पटेल, जगदीश ठाकुर, टेक कुमार पटेल, प्रेमलाल नायक, लहरसिंग चौहान, डिगेश यादव, सरकार वर्मा, संजय साहू, रामनाथ खूंटे, तोरण सिंग कंवर, फ़िरत राम साहू, खोलबहरा साहू, संत राम साहू, मेहतर दास मानिकपुरी, त्रिलोचन पटेल, टूपेश्वर पटेल, गोकुल बर्मन, जब्बर खान, रवि बंजारे, युगल किशोर, घनश्याम बारले, साधुराम देवांगन, माधव साहू, रामभरोश साहू, हेमलाल पटेल, भागवत पुरेना, खुशीलाल भारद्वाज, अमरध्वज यादव, पुरूषोत्तम दीवान, अनिरुद दीवान, परदेशी दीवान, धरम रात्रें, बाला राम, महावीर गोंड, शिवनाथ चौहान रोहिणी दीवान, मथुरा दीवान, सौहाद्र बाई, नंदकुमारी, टिकेश्वरी बाई, संतोषी बाई, आदि हजारों कार्यकर्ता आमजन सामाजिक बंधु उपस्थित हुए।

बिलाईगढ़ विधानसभा स्तरीय कांग्रेस महासम्मेलन संपन्न।महासम्मेलन में पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सहदेव, सारंगढ़ विधायक उतरी गनपत जांगड़े, सरायपाली विधायक चातुरी डिग्री लाल नंद शामिल हुए।

कलेक्टर धर्मेश साहू ने जिले के कार्यों की समीक्षा की।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 03 दिसम्बर 2024 । कलेक्टर धर्मेश साहू ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने जिले में प्रगतिरत विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं और लंबित शिकायतों की समीक्षा की। बैठक के दौरान कलेक्टर धर्मेश साहू ने ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, और जलापूर्ति से जुड़े कार्यों में अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की शिकायतों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने धान खरीदी, राजस्व प्रकरण सीमांकन, रिकॉर्ड दुरुस्ती, स्वामित्व योजना, ग्रामीण और शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा आदि योजनाओं और प्रगतिरत कार्यों की जानकारी ली। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अंतर्विभागीय कार्य में आपसी समन्वय से काम करें और जिले में बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करें। बैठक के अंत में कलेक्टर धर्मेश साहू ने सभी विभागों से उनकी प्रगति रिपोर्ट मांगी और अगली बैठक तक सभी कार्यों को समय सीमा पर पूरा करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य जिले के नागरिकों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराना है और इसके लिए सभी अधिकारी कर्मचारी ईमानदारीपूर्वक लगन से कार्य करें। इस अवसर पर जिले के अधिकारीगण उपस्थित थे।

लंबे समय से नदारत शिक्षको एवं सहायक ग्रेड तीन पर गिरी गाज, 5 कर्मचारी को किया गया पद से बर्खास्त ।

बलौदा बाजार। 3 दिसंबर 2024/कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश में अनाधिकृत रूप से लंबे समय से अनुपस्थित 3 शिक्षको एवं 2 सहायक ग्रेड तीन पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें शासकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।जिसमें विकासखण्ड सिमगा के शास.प्राथ.शाला रिंगनी में पदस्थ सहायक शिक्षक अमित बहादुर,शास.प्राथ.शाला मोपर के सहायक शिक्षक श्रीमती कल्पना कश्यप,शास.प्राथ.शाला छेरकाडीह के सहायक शिक्षक गीतेंद्र सिंह ध्रुव एवं शास.उच्च माध्य.विद्यालय केसदा सहायक ग्रेड तीन शरद कुमार यादव, विकासखण्ड सिमगा के शास. उच्च माध्य.विद्यालय कामता सहायक ग्रेड तीन गौरव कुमार साहू शामिल है। के उपरोक्त कर्मचारीगण अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित शासकीय सेवकों के विरुध्द अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए कार्य से पृथक कर दिया गया है। इनके द्वारा मूलभूत नियम 18 एवं छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3(1) (एक) (दो) (तीन) तथा अवकाश नियम 7 निहित नियमों के विपरीत पाया गया जो कदाचरण की श्रेणी में आता है।

5 घंटे तक बंद किया भू-विस्थापितों ने कुसमुंडा खदान को : लंबित रोजगार प्रकरणों के निराकरण, पुनर्वास और जमीन वापसी की मांग !

कोरबा। छत्तीसगढ़ किसान सभा और भू-विस्थापित रोजगार एकता संघ के आह्वान पर आज खनन प्रभावित ग्रामीणों द्वारा कुसमुंडा कोयला खदान को पांच घंटे तक बंद रखा गया। एसईसीएल के खदानों से प्रभावित भू-विस्थापित किसानों के लंबित रोजगार प्रकरणों का तत्काल निराकरण करने और उनका पुनर्वास करने तथा खमहरिया गांव की जमीन को किसानों को वापस करने आदि मांगों पर कुसमुंडा कोयला खदान को पांच घंटे तक बंद रखा गया। प्रबंधन द्वारा 10 दिनों में समस्याओं का निराकरण करने के आश्वासन के बाद बंद स्थगित किया गया। आंदोलनकारी ग्रामीण वर्ष 1978 से 2004 तक भूमि अधिग्रहण से प्रभावित प्रत्येक खातेदार को रोजगार देने, बिलासपुर मुख्यालय पेंडिंग सभी फाइलों को तत्काल निपटाने, पूर्व में अधिग्रहित खमहरिया गांव की जमीन मूल किसानों को वापस करने तथा भैसमाखार के विस्थापिटन का पुनर्वास करने आदि मांगों पर आंदोलन कर रहे थे।

पूर्व घोषणा अनुसार आज सुबह 5 बजे से ही ग्रामीणों द्वारा कुसमुंडा खदान के अंदर सतर्कता चौक के पास कोयले के सभी गाड़ियों को रोक दिया गया, जिससे कोल परिवहन पूर्ण रूप से बंद हो गया और अधिकारियों में हड़कंप मच गया। बिलासपुर मुख्यालय से वार्ता के बाद अधिकारियों ने सीएमडी कार्यालय में चर्चा कर रोजगार प्रकरणों का तत्काल निराकरण करने का आश्वासन दिया है, जिसके बाद बंद स्थगित किया गया। उल्लेखनीय है कि लंबित प्रकरणों पर रोजगार देने की मांग को लेकर कुसमुंडा एसईसीएल के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष दस से ज्यादा गांवों के किसान 1126 दिनों से अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे हैं। वे बार-बार बंद, चक्का जाम, सत्याग्रह आदि आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन इस समस्या को हल करने के लिए एसईसीएल प्रबंधन ने कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया है।

किसान सभा के नेता जवाहर सिंह कंवर, प्रशांत झा, दीपक साहू, जय कौशिक तथा रोजगार एकता संघ के दामोदर श्याम, रेशम यादव, सुमेन्द्र सिंह ठकराल आदि ने एक संयुक्त बयान में कहा है कि एसईसीएल के अधिकारियों का ध्यान केवल मुनाफा कमाने पर है और खनन प्रभावित और विस्थापन पीड़ित ग्रामीणों की समस्याओं से उसे कोई सरोकार नहीं है। जिला प्रशासन की ताकत के सहारे वह ग्रामीणों के आंदोलन को कुचलना चाहती है। लेकिन भू-विस्थापित किसानों की एकजुटता के सामने कोई प्रबंधन की कोई भी चाल चलने वाली नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि इस क्षेत्र में कोयला खनन के लिए भूमि अधिग्रहण के बाद पिछले 50 सालों से प्रभावितों को न रोजगार मिला है, न पुनर्नवास। सरकार की कॉरपोरेटपरस्त नीतियां गरीबों की आजीविका और प्राकृतिक संसाधनों को उनसे छीन रही है। यही कारण है कि कुछ लोग मालामाल हो रहे है और अधिकांश जिंदा रहने की लड़ाई लड़ रहे हैं। खम्हरिया गांव के किसानों की जमीन वापस करने की मांग करते हुए उन्होंने कहा है कि चूंकि एसईसीएल ने अवॉर्ड की शर्तें ही पूरी नहीं की है, इसलिए अधिग्रहण अवैध है। बंद को सफल बनाने में अमृत बाई, राजेश्वरी, सरिता, दीना नाथ, हरिहर, अनिल बिंझवार, कृष्णा,मानिक दास, फणींद्र, चंद्रशेखर, होरी, रघुनंदन, मुनीराम, सगुण, मंगल यादव, डुमन, राजकुमार, नौशाद, परस, गणेश, रमेश, विजय कंवर ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शासकीय आई टी आई असनींद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

बलौदा बाजार। 2 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस् के उपलक्ष्य में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व जिला एड्स नोडल अधिकारी डॉ. राजेश कुमार अवस्थी एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी कसडोल डां. रविशंकर अजगल्ले के निर्देशानुसार शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र असनींद में एचआईवी एड्स जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ एच आई वी, एड्स के कारण,रोकथाम और बचाव के विषय पर छात्र/छात्राओ एवं प्रशिक्षण अधिकारी को विभागीय सदस्यों द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।विद्यार्थियों ने भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। साथ ही यह भी बताया गया कि साल दर साल एचआईवी का दर बढ़ता ही जा रहा है जिसको जन जागरूकता से ही रोका जा सकता है
कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं:

  • सिंगल विंडो सोशल सिक्योरिटी: HIV/AIDS पीड़ितों को मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
  • HIV अधिनियम 2017: इस अधिनियम के प्रावधानों और HIV/AIDS पीड़ितों के अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
    कार्यक्रम का उद्देश्य:
  • HIV/AIDS के बारे में जागरूकता बढ़ाना।
  • संक्रमण से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी देना।
  • HIV/AIDS पीड़ितों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताना।
  • HIV/AIDS के खिलाफ लड़ाई में समुदाय की भागीदारी को बढ़ावा देना।
    कार्यक्रम की सफलता के लिए धन्यवाद:
  • समुदाय के सभी सदस्यों को HIV/AIDS के बारे में जागरूक करना होगा।
  • HIV/AIDS पीड़ितों को समाज में बिना किसी भेदभाव के जीने का मौका देना होगा।
    *अंत में इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को सवाल के जवाब देने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया ।

आयोजन में स्वास्थ्य विभाग की ओर से ICTC परापर्श परामर्शदाता , धनेश्वर पटेल एमएलटी, राजेश कुमार देवांगन, STS श्री रामगोपाल साहू , NCD एमएलटी श्री वीरेंद्र कुमार बंजारे , NMA श्री हीरा साहू जी और औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षण अधिकारी श्री दिनेन्द्र कुमार सिन्हा, नरोत्तम कोसले शिवकुमार कैवर्त्य,विमलेश कुमार बंजारे, चंद्र प्रकाश कौशिक हॉस्टल अधीक्षक श्याम सुंदर साहू, युगेश कुमार कुर्रे एवं स्टाफ के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

कसडोल पुलिस ने 8 वर्षों से फरार आरोपी को किया गया गिरफ्तार

कसडोल। प्रार्थिया चंद्रिका बाई निवासी ग्राम छेछर हाल निवासी नानपुताली पाली कोरबा द्वारा थाना कसडोल में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि उसके शामिलात खाता की जमीन को कुल 08 आरोपियों द्वारा फर्जी पहचान बताकर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवा दिया गया था। कि रिपोर्ट पर थाना कसड़ोल में अपराध क्रमांक 173/2016 धारा 420,419,120बी,467, 468,471,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कि प्रकरण में पूर्व में आरोपी शांतिबाई, कुंज बिहारी सेन, श्याम सुंदर जांगड़े, गोपाल वर्मा, भगवाना पटेल उर्फ भगवानो, चंद्रिका बाई वर्मा एवं दरसराम पटेल सहित कुल 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था तथा उनके विरुद्ध अभियोग पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। किंतु अभी भी प्रकरण में एक आरोपी पुनाराम चौहान फरार था, जो कि पुलिस से अपनी गिरफ्तारी के डर से इधर-उधर लुक-छिप रहा था। कि प्रकरण में पुलिस द्वारा पुनाराम चौहान को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर उसके द्वारा पूर्व मे गिरफ्तार अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर प्रार्थिया महिला के हक की जमीन को फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराना स्वीकार किया गया। की प्रकरण में आरोपी को आज दिनांक 30.11.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।