।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 11 दिसंबर 2024। बीते दिनों जिला कूड़ो संगठन एवं जिला कराते एसोसिएशन सारंगढ़ बिलाईगढ़ के सचिव अश्वनी कुमार जांगड़े ने सारंगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी को बधाईयां दी साथ ही टेक्निकल कोच सत्य प्रकाश भारद्वाज सहित कराते टीम ने भी कार्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर बधाइयां दी। इस अवसर पर कूड़ो संगठन के अध्यक्ष छेदीलाल साहू ,अश्वनि ,करातेे कोच नीलकंठ जांगड़े, अमन यशवंत रूप शंकर जांगड़े डेबिट ,पायल यादव, दिव्या ,अरुण रत्नेश प्रेम कुर्रे खेमलता भारती आदि शामिल रहे।