Home बड़ी खबर न्यायधानी बिलासपुर पहुंची भीम आर्मी का सामाजिक न्याय यात्रा।सतनामी समाज के सैकड़ों निर्दोष आंदोलनकारियों को निशर्त रिहा करने की मांग को लेकर यह यात्रा शुरू की गई है।

न्यायधानी बिलासपुर पहुंची भीम आर्मी का सामाजिक न्याय यात्रा।सतनामी समाज के सैकड़ों निर्दोष आंदोलनकारियों को निशर्त रिहा करने की मांग को लेकर यह यात्रा शुरू की गई है।

0
न्यायधानी बिलासपुर पहुंची भीम आर्मी का सामाजिक न्याय यात्रा।सतनामी समाज के सैकड़ों निर्दोष आंदोलनकारियों को निशर्त रिहा करने की मांग को लेकर यह यात्रा शुरू की गई है।

      ।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

बिलासपुर 10 दिसंबर 2024 । भीम आर्मी का सामाजिक न्याय यात्रा का दूसरा चरण भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ ने दिनांक 4 दिसंबर 2024 से सामाजिक न्याया यात्रा का दूसरा चरण शुरू कर दिया है यह यात्रा जिला जांजगीर, जिला शक्ति, कोरबा जिला से होते हुए 9 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ कि न्यायधनी बिलासपुर पहुंची। निर्दोष सतनामियो को जेल से निशर्त रिहा कराने के लिए मुस्लिम समुदाय ने भी अपना समर्थन दिया । भीम आर्मी के संस्थापक और सांसद एडवोकेट माननीय चंद्रशेखर आजाद के अनुशंसा में और भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय विनय रतन सिंह के आदेशानुसार निकाली गई है। इससे पूर्व में सामाजिक न्याया यात्रा का प्रथम चरण भी निकाली गई थी जिसमें चंद्रशेखर आजाद ने सतनामी समाज को भरोसा दिलाया था कि सांसद सत्र के दौरान वे छत्तीसगढ़ के सतनामियो कि आवाज सदन में रखेंगे और बलौदा बाजार आंदोलन में गिरफ्तार निर्दोष आंदोलनकारियों को निशर्त रिहा कराएंगे । सांसद सत्र में बात रखने से पूर्व चंद्रशेखर आजाद ने छत्तीसगढ़ में सामाजिक न्याय यात्रा का अब दूसरा चरण शुरू करवा दिया है वहीं भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं जांजगीर चांपा जिला के पामगढ़ से यात्रा शुरू की। साथ ही sc. st. obc. min. समस्त बहुजन समाज को इस यात्रा में सम्मिलित होने के लिए अपील की गई है और कहा कि जब तक सतनामी समाज के निर्दोष आंदोलनकारियों को जेल से निशर्त रिहा नही किया जाएगा तब तक सड़कों पे संवैधानिक रूप से सामाजिक न्याया यात्रा जारी रहेगी। भीम आर्मी ने अपने पत्र में 16 सूत्री मांगों को उल्लिखित किया है जिसमे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, धार्मिक अल्पसंख्यक, बहुजन वर्गों कि हितों में तथा पढ़ने लिखने वाले विद्यार्थियों, महिलाओं, बहन बेटियों, किसान, जवान को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने और मजदूरों कि दैनिक मजदूरी बढ़ाने कि मांग को लेकर राष्ट्रीय स्तर , प्रदेश स्तर पर सभी समस्याओं का निराकरण करने की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम पर जिला और ब्लॉक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जा रहा है। जिसके प्रथम चरण में दिनांक 04/12/2024 दिन बुधवार को जांजगीर चांपा जिला के अंतर्गत पामगढ़ विधानसभा से रैली निकलकर पामगढ़ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंपा गया तत्पश्चात सामाजिक न्याय यात्रा दूसरा चरण के दुसरे दिन दिनांक 05/12/2024 दिन गुरुवार को जांजगीर चांपा जिला अंतर्गत विधानसभा अकलतरा के अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया यथाशीघ्र न्याय यात्रा आगे बढ़ते हुए जिला कोरबा जिला से होते हुए न्यायधनी बिलासपुर पहुंच कर जिला प्रशासन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया!


इस यात्रा में समाज के संत समेत भीम आर्मी के साथियों ने बड़े पैमाने में तथा मुस्लिम समुदाय ने समर्थन दिया और कहा कि सरकार ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए 10 जून को सतनामी समाज के संवैधानिक आंदोलन का फायदा उठाया है शराब घोटाला में चल रही कार्यवाही में दस्तावेजों का जल जाना सरकार के षड्यंत्र को स्पष्ट दर्शाता है और सरकार ने बलौदा बाजार आंदोलन में सतनामी समाज के निर्दोष आंदोलनकारियों को बेवजह बिना सीबीआई जांच के आरोपी बनाकर जेल में बंद कर रखा है। मुस्लिम समुदाय सतनामी समाज के साथ खड़ा है वे उनके निशर्त रिहाई की मांग करते हैं। दूसरी ओर भीम आर्मी छत्तीसगढ़ के तमाम प्रदेश पदाधिकारीयो ने भी देश में मुस्लिम व पूरे अल्पसंख्यक समुदाय के ऊपर सुनियोजित तरीके से हो रहे मोबलिंचिंग, तिरस्कार, अन्याय, अत्याचार, शोषण, के खिलाफ सरकार को आईना दिखाते हुए कड़ी निंदा की है । इस आन्दोलन में भीम आर्मी छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ता जिला/ब्लॉक/ग्रामीण स्तर के पदाधिकारीगण कार्यकर्तागण सदस्यगण साथ में आसपास के हजारों सामाजिक ग्रामीण उपस्थित रहे तथा सतनामी समाज व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह न्याय यात्रा मान, सम्मान, स्वाभिमान, के लिए निकाली गई यह यात्रा सतनामी समाज के निर्दोष आंदोलनकारियों को जेल से निशर्त रिहा कराने के लिए सड़क से संसद तक अपनी यात्रा जारी रखेगी और इसकी आवाज पूरे देश में गूंजेगी ।