Home बड़ी खबर मजदूर के हत्यारे ठेकेदार पर कड़ी कार्यवाही करने मृतक के परिजनों ने LSU प्रमुख लखन सुबोध से भेंटकर न्याय की लगाई गुहार।

मजदूर के हत्यारे ठेकेदार पर कड़ी कार्यवाही करने मृतक के परिजनों ने LSU प्रमुख लखन सुबोध से भेंटकर न्याय की लगाई गुहार।

0
मजदूर के हत्यारे ठेकेदार पर कड़ी कार्यवाही करने मृतक के परिजनों ने LSU प्रमुख लखन सुबोध से भेंटकर न्याय की लगाई गुहार।

।।सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर ।।

बिलासपुर 22 नवम्बर 2024 । बीते माह पचपेड़ी थाना अंतर्गत एक गांव के मजदूर की ठेकेदार के गुर्गों ने हत्या कर दी थी इसकी शिकायत करने के बाद भी संबंधित पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। इस पूरे घटना को लेकर लोक सिरजनहार यूनियन [LSU] ऑफिस आकर पीड़ित परिजनो ने संघ प्रमुख लखन सुबोध से विस्तार से बताया कि कैसे हत्यारों ने प्रवासी मजदूरों की भर्ती करने वाले ठेकेदारों व्दारा एक प्रवासी मजदूर बबलू जांगड़े की निर्ममतापूर्वक पिटाई कर हत्या की गई । मृतक की पत्नी हेमाबाई एवं उनका भाई प्यारेलाल ने LSU प्रमुख लखन सुबोध को बताया कि प्रवासी मजदूर ठेकेदार, उनके सहयोगी गुर्गे, उनके परिजन मजदूर की दिनद‌हाड़े हत्या कर दी। मृतक के परिजनों ने आगे बताया कि इसकी रिपोर्ट संबंधित थाने में शिकायत करने के बाद भी पुलिस व्दारा इस हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों को नहीं पकड़ा है। उन्हें बचाने के लिए राजनैतिक-प्रशासानिक पहुंच वाले प्रभावशाली लोग लगे हुए हैं। जिन्हें पकड़ा गया है उन्हें भी बचाने के लिए षडयंत्रपूर्वक कहानियां रची जा रही है।

ज्ञात हो कि दि 23.10.2024 को ग्राम– पतईडीह, थाना– पचपेडी ,जिला बिलासपुर में प्रवासी मजदूर भर्ती करने वाले ठेकेदारों व्दारा एक प्रवासी मजदूर बबलू जांगड़े की निर्ममतापूर्वक पिटाई कर हत्या कर दी गई। प्रवासी लेबर कानू‌नों का उल्लघंन कर लेबर ठेकेदार अनाप- शनाप शर्तों में पैसा बांटकर मनमाने तौर पर मजदूरों की घेराबंदी करते हैं और यदि मजदूर किन्हीं शर्तों पर काम पर जाने अथवा न जाने की बात करते हैं तो मजदूरों पर जुल्म ढ़ाया जाता है और सुनियोजित तरीके से षड्यंत्र रच कर हत्या कर दी की जाती है। LSU लम्बे अरसे से प्रशासन को आगाह करते आ रहा है कि बिना प्रवासी श्रमिक लाइसेंस लेबर भर्ती करने वाले लेबर ठेकेदारों पर कड़ी कार्यवाही किया जाय इसके बाद भी श्रम विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे हत्यारे मजदूर ठेकेदारों के हौसला बढ़ता जा रहा है। उक्त मामले में लोक सिरजनहार यूनियन [LSU] ने पीड़ित परिजनों को आश्वस्त करते हर संभव मदद करने की बात कही।उक्त आशय की जानकारी कार्यालय के महासचिव वीरेन्द्र भारद्वाज ने दी।