।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
दिल्ली / रायपुर 15 सितंबर 2024 । पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद की बैठक संपन्न हुई। इसमें परिषद के अध्यक्ष राहुल द्विवेदी ने सुमित कुमार को उनके कार्यों को देखते हुए पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद के छ ग राज्य सदस्य बनाएं गए। सुमित कुमार ने राहुल द्विवेदी का आभार जताया। उन्हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री के “एक पेड़ मां के नाम’ काे छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में आगे बढ़ाएंगे।सुमित ने कहा की पर्यावरण , जल संवर्धन संरक्षण को लेकर वृहद स्तर पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने प्रत्येक वर्ष राज्य में अधिक से अधिक पाैधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद के पदाधिकारी उपस्थित थे जिन्होंने सुमित कुमार को बधाईयां देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।