*जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे/सिध्दार्ध न्यूज़
ग्राम छरछेद थाना – तहसील कसडोल जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के केंवट ( निषाद) परिवार के चार व्यक्तियो की हुई जघन्य हत्या के आरोपियो को सजा दिलाने एवं पीड़ित परिवार को 50 लाख रूपये सहायता राशि प्रदान करने के लिए केंवट निषाद समाज केंद्रीय कमेटी शिवरीनारायण एवं जिला बलौदा बाजार क्षेत्र के वरिष्ठ जन कलेक्टर एसपी से मिले l जिला बलौदा बाजार के एसपी विजय अग्रवाल ने छरछेद में जघन्य दो महिला,एक पुरुष और एक दूध मुहा बच्चे के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी ऐसा आश्वासन दिया l 27 तारीख को चालान पेश कर देंगे बोलेl छान बीन के लिए एसपी साहब ने एक टीम बनाने के लिए आदेश दिए
वही जिला के कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा मृतकों के परिवार के बच्चो की शिक्षा को लेकर कहा कि भर्षक प्रयास हो करेंगे और जो नियम में होगा सहयोग राशि प्रदान करेंगे l
प्रतिनिधि मण्डल में श्रीमती गायत्री केवट प्रांतीय उपाध्यक्ष निषाद समाज कुलेश्वर निषाद अध्यक्ष कसडोल परिक्षेत्र डॉक्टर सनत केवट कोषाध्यक्ष केंद्रीय समिति शिवरीनारायण मन्नू निषाद पूर्व जिला अध्यक्ष बलौदा बाजार धनेश कैवर्त्य उपाध्यक्ष केंद्रीय कमेटी बहरता कैवर्त्य संरक्षक, पुरुषोत्तम कैवर्त पत्रकार एवं पूर्व महासचिव केंद्रीय समिति शिवरीनारायण, धर्मेंद्र जलतारे भोला राम निषाद दीपचरण कैवर्त्य अजय कुमार कैवर्त्य ,प्रवेश निषाद, कंसराम, दीपचरण, रामबिशाल, रामफल आदि सभी समाज के आम जन मानस एवं वरिष्ठ जन मौजुद रहेl