।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
रायपुर 31 अगस्त 2024 । राज्य शासन ने पूर्व नियुक्त शासकीय वकीलो को बदलकर नए वकीलों की नियुक्ति की है जिसका आदेश 28 अगस्त 2024 को शासन ने जारी किया है। जहां मनोज कुमार वर्मा के स्थान पर राजकुमार शुक्ला सरकार की ओर से पैरवी करेंगे। वहीं वरिष्ठ अधिवक्ताओं को अतिरिक्त शासकीय अभिभाषक और अतिरिक्त लोक अभियोजन नियुक्त किया है। विधि और विधायी कार्य विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार आदित्य कुमार झा, रणवीर सिंह भामरा, राकेश कुमार सिंह, विजय कुमार लांजे, सरोज गुप्ता, राघवेंद्र सिंह, मोहन लाल साहू, शमीम रहमान, वर्षा राठौर, अवध नारायण द्विवेदी, राजेंद्र जैन, रत्नेश पांडेय और अजय जोशी को यह जिम्मेदारी दी गी है। इनके अलावा जगदीश कुमार अग्रवाल, वीरूराम सोनबेर, राहुल गुप्ता, कैलाश अगासे, रीतेश अवस्थी, पारेश्वर बाघ, विजय कुमार यादव, वर्षा जैन, राजेंद्र कुमार मल्होत्रा, जानकी बिलथरे, रश्मि रानी, पूजा मोहिते एवं बसंत कुमार गोड़ को अतिरिक्त शासकीय अभिभाषक नियुक्त किया है।