रिपोर्टर तोषन प्रसाद चौबे सिध्दार्ध न्यूज़
जिला कबड्ड़ी संध अध्यक्ष धीरज वाजपेई के मार्गदर्शन व निर्वाचन मतदान अधिकारी ओपी जायसवाल रेफरी बोर्ड अध्यक्ष छत्तीसगढ़ की उपस्थिति में भवानीपुर निवासी वीरेंद्र साहू को पुनः ब्लॉक पलारी का अध्यक्ष चुना गया ।साहू ने कहा कि हम सब संगठन को एकजुट मिलकर संगठन को बढ़ाएंगे एवं गांव स्तर पर जो भाई कबड्डी खेलते हैं उनसे संपर्क कर संगठन में उन्हें जोड़ा जाएगा ताकि संगठन बढ़े हम सब एकजुट मिलकर कबड्डी संघ को आगे बढ़ाएंगे यदि ब्लाक स्तर पर कहीं कबड्डी प्रतियोगिता एवं कबड्डी का आयोजन रखा जाता है तो मेरे द्वारा उन्हें सहयोग भी दिया जाएगा जिससे कबड्डी संध मजबूत हो स्वास्थ्य के लिए कबड्डी खेलना आवश्यक है ताकि हम स्वस्थ रहें कबड्डी खेलने से हमारे शारीरिक क्षमता मजबूत होती है जिससे हम स्वस्थ रहते हैं। मेरे को जो दायित्व दिया गया है उसे मैं यथा संभव दायित्व का निर्वहन करुंगा जिससे कबड्डी संघ मजबूत रहे व विस्तार हो सके हम सब कबड्डी संघ में भाग लेकर कबड्डी संघ को मजबूत करें ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त होने पर मुकेश झा धनेशवर साहू मालिक राम नेताम फागु राम सेन सरपंच नारायण प्रसाद साहू सोनू राम साहू गजेन्द्र साहू पप्पू ध्रुव भरत निषाद दाऊलाल ध्रुव किरन रजक किशन यादव सुमन साहू दौलल यादव शनि ध्रुव मोती लाल निषाद दूजराम निषाद ने गुलाल का टीका लगाकर मुंह मीठा कर बधाई दी