Home कसडोल ● *चौकी गिरौदपुरी थाना गिधौरी पुलिस द्वारा ग्राम दर्रा में मारपीट कर प्राणघातक चोंट पहुंचने वाले आरोपीयो को किया गया गिरफ्तार* ● आरोपियों के द्वारा पीड़ित गिरवर पटेल को हाथ मुक्का एवं जमीन में सर के बल पटक पटक कर मारपीट करने के साथ गाली गलौज करते हुए गंभीर रूप से मारपी

● *चौकी गिरौदपुरी थाना गिधौरी पुलिस द्वारा ग्राम दर्रा में मारपीट कर प्राणघातक चोंट पहुंचने वाले आरोपीयो को किया गया गिरफ्तार* ● आरोपियों के द्वारा पीड़ित गिरवर पटेल को हाथ मुक्का एवं जमीन में सर के बल पटक पटक कर मारपीट करने के साथ गाली गलौज करते हुए गंभीर रूप से मारपी

0
● *चौकी गिरौदपुरी थाना गिधौरी पुलिस द्वारा ग्राम दर्रा में मारपीट कर प्राणघातक चोंट पहुंचने वाले आरोपीयो को किया गया गिरफ्तार* ● आरोपियों के द्वारा पीड़ित गिरवर पटेल को हाथ मुक्का एवं जमीन में सर के बल पटक पटक कर मारपीट करने के साथ गाली गलौज करते हुए गंभीर रूप से मारपी

रिपोर्टर टेकराम कोसले

बलौदाबाजार अभियान सृजन के तहत उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  सदानंद कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री अविनाश सिंह के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी गिधौरी निरीक्षक के.सी.दास के नेत्तृत्व में चौकी प्रभारी सुनील खुटे द्वारा क्षेत्र अंतर्गत *अवैध रूप से शराब बिक्री, जुआ सट्टा आदि अंवैधानिक कार्यों का संचालन करने वाले आरोपियों के साथ-साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले, गाली गलौज, वाद विवाद एवं मारपीट आदि करने वाले आरोपियों की धरपकड़ कार्यवाही* भी लगातार जारी है।

इसी क्रम में चौकी गिरौदपुरी थाना गिधौरी के अपराध क्र.111/2024 धारा 294,323,506,307,34 भादवि के प्रार्थी विजय पटेल निवासी ग्राम दर्रा की रिपोर्ट पर *दिनांक 20.05.2024 की शाम 05.10 बजे आरोपी जवाहर साहू के घर के सामने आरोपियों के द्वारा पीड़ित गिरवर पटेल को गंदी-गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से एवं सर के बाल जमीन में पटक पटक कर मारपीट कर प्राणघातक चोंट पहुंचाने वाले आरोपीयान जवाहरलाल साहू एवं शत्रुघ्न साहू उर्फ पिंकू को विधिवत गिरफ्तार* कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजा गया है। Ii

आरोपी का नाम
. जवाहरलाल साहू पिता वेदराम साहू उम्र 38 वर्ष निवासी दर्रा, शत्रुघ्न साहू उर्फ पिंकू साहू पिता राम चरित्र साहू उम्र 33 वर्ष निवासी दर्राचौकी गिरोधपुरी