रिपोर्टर/ तोषन प्रसाद चौबे/सिद्धार्थ न्यूज़
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.एल चौहान आज जिला मुख्यालय स्थित पं.चक्रपाणि शुक्ल उ.मा. विद्यालय में स्कूल शिक्षा विभाग एवं पंचायत विभाग द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल भी उपस्थित रही। लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान करने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों के मध्य विकासखण्ड स्तरीय पोस्टर, ड्राइंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 20 स्कूलों के 250 छात्र-छा़त्राओं ने भाग लिया। इस दौरान स्कूली छात्र-छा़त्राओं द्वारा आकर्षक रंगोली का निर्माण किया गया। कलेक्टर श्री चौहान ने जिले में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए सभी को शपथ दिलाई। साथ ही बच्चों द्वारा मतदान के अधिकार एवं मतदान के महत्व के संबंध में बनाए गए पोस्टर, ड्राइंग एवं रंगोली की तारीफ की। उन्होंने बच्चों को लोकसभा निर्वाचन में अपने और अपने परिवार के अन्य सदस्यों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर ने कहा कि मतदान करना अधिकार ही नहीं बल्कि हमारा कर्तव्य है, इसका प्रयोग जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र में जाकर मतदान अनिवार्य रूप से करना चाहिए। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान करने जो व्यक्ति बूथ तक जाने में सक्षम नहीं है, उनके लिए होम वोटिंग की सुविधा भी दी गई है। उन्होंने कहा कि हमें अपने साथ अपने परिवार, आस-पास के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए और उन्हें मतदान के महत्व के संबंध में भी बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट के महत्व है। इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छा़त्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया।
जिला पंचायत सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल ने कहा कि शहरीय क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत कम रहता है। इसके लिए नागरिकों को मतदान के महत्व के संबंध में जानकारी देना है और उन्हें प्रेरित करना है कि वे मतदान के दिन मतदान केन्द्र में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए आस-पास के लोगों को प्रेरित करने कहा। उन्होंने कहा कि संसदीय निर्वाचन हमारे लिए महत्वपूर्ण है। इसके लिए शत-प्रतिशत मतदान करना है। उन्होंने अपने साथ अपने परिवार, पड़ोसी,मोहल्ले एवं कॉलोनी वालों को मतदान के लिए प्रेरित करने कहा। जिससे जिले में शत-प्रतिशत मतदान हो सके। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों में पोस्टर प्रतियोगिता में मिडिल वर्ग में प्रथम गुरूकुल स्कूल से गुनगुन शर्मा, द्वितीय सेक्रेट हार्ट हाई स्कूल से सांभवी मिश्रा, तृतीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला सिविल लाईन से भावेश वर्मा, हाई स्कूल वर्ग में प्रथम अंबुजा विद्यापीठ नेहिल वर्मा, द्वितीय सेक्रेट हार्ट हाई स्कूल से सुमन खटकर, तृतीय गुरूकुल स्कूल से जुबी खातुन शामिल है। इसी तरह ड्राइंग प्रतियोगिता में मिडिल वर्ग में पं.लक्ष्मी प्रसाद तिवारी हायर सेकेण्डरी स्कूल से प्रथम निहारिका साहू, द्वितीय पं.चक्रपाणि शुक्ल आत्मानंद स्कूल हिन्दी माध्यम से भाग्यश्री कन्नौजे, तृतीय शाश्वत स्कूल से खुशबू धृतलहरे, हाई स्कूल वर्ग से प्रथम सेक्रेट हार्ट हाई स्कूल से कृष्णा बंजारे, द्वितीय पं.चक्रपाणि शुक्ल आत्मानंद स्कूल हिन्दी माध्यम से आयुष, तृतीय सरस्वती शिशु मंदिर से विद्या यादव शामिल है।इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती, जनपद पंचायत सीईओ एम.एल.मण्डावी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार टंडन, समग्र शिक्षक सोमेश्वर राव सहित स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनपद पंचायत विभाग के अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।