।।ख़बर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
बिलाईगढ़ 16 मार्च 2024 । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सारंगढ़- बिलाईगढ़ के मार्गदर्शन एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ पुष्पेंद्र वैष्णव के निर्देशन मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ मे LCDC (leprosy case detection compaign ) कुष्ठ खोज अभियान दिनांक 15 मार्च 2024 से 21 मार्च 2024 तक चलेगा जिसमें विकासखंड बिलाईगढ़ के अंतर्गत समस्त मितानिनो के सहयोग से सर्वेक्षण कार्य किए जाएंगे l विकासखंड बिलाईगढ़ की जनसंख्या लगभग 272000 है जिसमे सर्वेक्षण दलों की संख्या 290 हैं जो कि एक दल में दो सदस्य होंगे कुल सदस्य 580 होंगे एक दल 1000 की आबादी का सर्वेक्षण करेगा इसके पर्यवेक्षक हेतु पांच दल के ऊपर एक सुपरवाइजर होगा जो प्रतिदिन रिपोर्टिंग करेंगे l कुल 58 सुपरवाइजर होंगे जो कि स्वास्थ्य विभाग से RHO और CHO होंगेl सर्वे दल द्वारा प्रतिदिन शंकास्पद कुष्ठ रोगी जो चिन्हकित किये उसे उसी दिन नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अथवा उप स्वास्थ्य केंद्र मे सत्यापन हेतु भेजे जाएंगे जिसे चिकित्सा अधिकारी द्वारा सत्यापित किया जावेगा l सत्यापित पश्चात पंजीयन करके MDT उपचारित किया जाएगा l PB प्रकार के रोगी को 6 माह और MB प्रकार के रोगी को 12 माह उपचार किया जाता है l रोगी विकृति की श्रेणी में ना जाये इसके लिए शीघ्र खोज मिशन हेतु शासन स्तर पर इस प्रकार के अभियान चलाए जाते हैंl खंड चिकित्सा अधिकारी के द्वारा बताया गया की बिलाईगढ़ ब्लॉक में सत्र 2023– 2024 मे कुष्ठ के मरीजों की संख्या 185 है जिसमे उपचाररत 127 है और बाकी मरीज कुष्ठ की की दवाई खा चुके हैं l