Home बड़ी खबर पोलियो दिवस के उपलक्ष्य में परसुली में बीएमओ ने कार्यक्रम का किया उद्घाटन।

पोलियो दिवस के उपलक्ष्य में परसुली में बीएमओ ने कार्यक्रम का किया उद्घाटन।

0
पोलियो दिवस के उपलक्ष्य में परसुली में बीएमओ ने कार्यक्रम का किया उद्घाटन।

नर्रा (बागबाहरा) // मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी कुदेशिया एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस बड़ाई के मार्गदर्शन मे 3 मार्च 2024 क़ो पोलियो दिवस के उपलक्ष्य मे ग्राम पंचायत परसुली के सरपंच प्रतिनिधि आंनद चक्रधारी द्वारा बच्चों क़ो पोलियो की 2 बून्द पीला कर उद्घाटन किया गया । इस अवसर मे पोलियो पर चर्चा किया गया। पदमन साव (आर एच ओ ) द्वारा बताया गया कि भारत पोलियो मुक्त है, लेकिन पोलियो कुछ देशों में अभी भी है और फिर लौट सकता है, इसलिए अपने बच्चों की सुरक्षा में कोई चूक न होने दे 0 से 5 साल के सभी बच्चों को पोलियों की खुराक दे! उप स्वास्थ्य केंद्र परसूली के अंतर्गत जिसमें कुल 6 बूथ लगाया गया है, सभी ग्राम में मितानिन और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा410 बच्चों क़ो पोलियो की दवाई पिलाया जायेगा पहला दिन 3/3/2024 क़ो बूथ मे पिलाया जायेगा दूसरा दिन 4/3/2024 क़ो डोर टू डोर घर जाकर दवाई पिलाया जायेगा अगर कोई बच्चा गाँव से बाहर है तो उसको तीसरा दिन 5/3/2024 क़ो अगर घर आ जाता है तो दवाई पिलाया जायेगा साथ ही पोलियो दिवस पुरे राज्य मे मनाया जा रहा है जो गाँव या बाहर गए है वहाँ भी पोलियो की दवाई मिल जायेगा इस प्रकार 0से 5 वर्ष के सभी बच्चों क़ो दवाई पिलाया जायेगा इस अवसर पर उप सरपंच भोजराम चक्रधारी पंच परमेश्वर पटेल पंच बृजलाल पटेल दयालु पटेल मितानिन देवकी पटेल एशन पटेल ,कलावती चक्रधारी,ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक परमेश्वरी साहू और ग्रामीण जन उपस्थित रहे।