।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
बिलाईगढ़ 19 फरवरी 2024 । मुंगेली जिले के पेंड्री के चमत्कारिक तालाब से स्नान कर बोलेरो से वापस आ रहे वाहन पेड़ से टकरा गया इस घटना में 1 बोलेरो सवार की मौत हो गई वहीं 5 लोग घायल हो गए। लोगों से मिली जानकारी अनुसार मुड़पार (सरसीवां) के 6 लोग पेंडरी चमत्कारिक तालाब में स्नान करने गए थे। वहां से वापस हो रहे थे तभी वाहन क्रमांक सी जी 13 डी 5218 पवनी के भांचा ढाबा के पास पेड़ से वाहन जबरदस्त टकरा गया जिससे वाहन चालक जितेन्द्र साहू पिता कन्हैया साहू उम्र 30 वर्ष की मौत हो गई वहीं वाहन में सवार दुजराम(टेटकू) पिता कृपाराम साहू,मनीराम पिता गिरधर ,इनकी पत्नी एवं पुत्र योगेश पिता मनीराम खटकर बुरी तरह से घायल हो गए घायलों का बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है घटना आज अपरान्ह 1 बजे की है। बिलाईगढ़ पुलिस मर्ग कायम कर मृतक जितेंद्र का शव पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंप दिया।