रिपोर्टर/ तोषन प्रसाद चौबे/ सिध्दार्ध न्यूज़
बलौदाबाजार 24 जनवरी2024/ प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से जिले में 23 जनवरी से शुरू आयुष्मान कार्ड महाअभियान का कलेक्टर श्री चंदन कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एंड्रॉइड मोबाईलधारी युवाओं को स्वतः एप्प के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनने के तरीके बताते हुए प्रेरित किया।
कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नगर पंचायत पलारी के वार्ड क्रमांक 3, 9 और 18 वार्ड के उचित मूल्य दुकानों में लगे आयुष्मन कार्ड शिविर का निरीक्षण कर प्रगति के बारे जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत अमेरा, केसला, अछोली, दतान एवं बिनोरी का दौरा कर आयुष्मान कार्ड महाभियान का जायजा लिए। कलेक्टर श्री कुमार ने ग्राम पंचायत अछोली में स्वयं पांच आयुष्मान कार्डों को मौके पर आयुष्मान एप्प के माध्यम से बनाया। उन्होंने उपस्थित हितग्रहियों को आयुष्मान कार्ड से होने वाले फायदे के बारे में बताया और सभी को आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की।
ज्ञातव्य है कि जिले में शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 23 व 24 जनवरी को आयुष्मान कार्ड महाअभियान चलाकर सभी उचित मूल्य की दुकानों में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बीपील परिवर 5 लाख तक तथ एपीएल परिवार को 50 हजार तक मुफ्त ईलाज की सुविधा प्रदान की जाती है।