Home बड़ी खबर समाज के अंतिम व्यक्ति तक मिले योजनाओं का लाभ यहीं हमारा लक्ष्य – टंक राम वर्मा* *पीएम जनमन के वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा* *कमार जनजाति के हितग्राहियों को बांटे प्रमाण-पत्र* *दो मोबाईल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*

समाज के अंतिम व्यक्ति तक मिले योजनाओं का लाभ यहीं हमारा लक्ष्य – टंक राम वर्मा* *पीएम जनमन के वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा* *कमार जनजाति के हितग्राहियों को बांटे प्रमाण-पत्र* *दो मोबाईल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*

समाज के अंतिम व्यक्ति तक मिले योजनाओं का लाभ यहीं हमारा लक्ष्य – टंक राम वर्मा*  *पीएम जनमन के वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा*  *कमार जनजाति के हितग्राहियों को बांटे प्रमाण-पत्र*  *दो मोबाईल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*


रिपोर्टर/ तोषन प्रसाद चौबे/सिध्दार्ध न्यूज़
बलौदाबाजार 15 जनवरी 2024/ विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों पीव्हीजीटी के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान योजना (पीएम जनमन) के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम जनमन के हितग्राहियों से चर्चा की। आज बलौदाबाजार भाटापारा जिले के कसडोल नगर में स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के सभागार में पीएम जनमन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


वर्चुअल कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा,जांजगीर चांपा लोकसभा सांसद गुहाराम अजगले,कसडोल विधायक संदीप साहू,जनपद पंचायत अध्यक्ष सिद्धांत मिश्रा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीलूचंदन साहू,कलेक्टर चंदन कुमार, डीएफओ मयंक अग्रवाल कमार समाज जिला अध्यक्ष तीज राम कमार उपस्थिति रहे। प्रधानमंत्री श्री मोदी के उद्बोधन के पश्चात पीएम जनमन के तहत विभिन्न हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। मेगा इवेंट में पीवीटीजी समूहों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं- टीकाकरण,सुरक्षित प्रसव,आयुष्मान कार्ड, वन अधिकार पत्र, राशन कार्ड आजीविका के साधनों आदि के बारे में जानकारी दी गई और 1 हितग्राहियों को पक्के आवास के साथ ही विभिन्न सुविधाओं से लाभान्वित किया जाएगा। 22 हितग्राहियों को आयुष्मान भारत कार्ड,1 हितग्राहियों को पक्के आवास,6 किसानों को किसान सम्मान निधि,3 हितग्राहियों को राशन कार्ड,2 हितग्राहियों को कृषि उपकरण,4हितग्राहियों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड,6 को उज्ज्वला सिलेंडर,25 को जाति प्रमाण पत्र सहित सहित जाति प्रमाण पत्रों का भी वितरण किया गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा,जांजगीर चांपा सांसद गुहा राम अजगले द्वारा पीएम जनमन अंतर्गत दो मोबाईल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिसमें से एक यूनिट बल्दाकछार एवं औवराई के लिए निर्धारित की गई है। प्रत्येक गाड़ी प्रत्येक 15 दिनों में गांव जाकर स्वास्थ्य जांच करेंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा आजादी के 75 सालों बाद देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पहली बार विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए टार्गेट वोरियेंटे योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति को योजनाओ का सीधा लाभ मिले। हम सब को 2047 तक विकसित भारत का निर्माण करना है। जिसके लिए सभी की सकारात्मक सहयोग अनिवार्य है। इस दौरान सांसद गुहाराम अजगलें ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।कसडोल विकासखंड के 2 ग्राम पंचायतों बल्दाकछार एवं औवराई में कमार जनजाति के लगभग 30 परिवार निवासरत है इनकी कुल जनसंख्या 195 है।
गौरतलब है की भारत सरकार द्वारा चिन्हित3 विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से 15 नवंबर 2023 को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाभियान योजना (पीएम जनमन) की शुरूआत की गई है। पीएम जनमन योजना के तहत 9 केंद्रीय मंत्रालयों की मौजूदा योजनाओं के माध्यम से अगले 3 साल में 11 गतिविधियों के अंतर्गत उनका सामाजिक- आर्थिक उत्थान किया जाना है। इस कार्ययोजना में पक्के मकान,संपर्क मार्ग, स्वच्छ जल, मोबाइल-चिकित्सा, छात्रावास निर्माण, आंगनबाड़ी निर्माण, वन धन केंद्र की स्थापना, बहुद्देशिय केन्द्र निर्माण, विद्युतीकरण प्रकाश व्यवस्था ग्रिड प्रणाली, मोबाइल टावर की स्थापना,कौशल विकास को सम्मिलित किया गया है,इसके अतिरिक्त शत प्रतिशत आधार कार्ड,उज्जवला योजना, आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड,जन-धन खाता, पीएम विश्वकर्मा योजना,सुकन्या समृद्धि योजना,मातृ वंदना योजना,सुरक्षित मातृ अभियान,राष्ट्रीय डायलिसिस, सिकलसेल रोग उन्मूलन,किसान सम्मान निधि,किसान क्रेडिट कार्ड,जीवन ज्योति बीमा और प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा बीमा पेंशन का भी लाभ दिया जाना है।