Home बड़ी खबर कार्यकर्ताओं ने सरसीवां में मनाया बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्म दिन।

कार्यकर्ताओं ने सरसीवां में मनाया बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्म दिन।

0
कार्यकर्ताओं ने सरसीवां में मनाया बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्म दिन।

।। खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से डगेश्वर खटकर ।।

 

बिलाईगढ़/ सरसीवां 16 जनवरी 2024 । बहुजन समाज पार्टी बिलाईगढ़ विधानसभा इकाई के तत्वावधान में एशिया के सबसे शक्तिशाली लौह महिला, भारत में ‘सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति’ आंदोलन के महानायिका एवं बहुजनों के मान-सम्मान व स्वाभिमान की प्रतीक (Icon of self-respect and dignity monerment in india) सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय के खातिर आजीवन संघर्ष करने वाली बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश माननीया बहन कु. मायावती के 68 वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर विधानसभा स्तरीय ‘जनकल्याणकारी दिवस ‘ समारोह 15 जनवरी सोमवार को पुराना बस स्टैंड सरसीवां नगर पंचायत में बडे़ ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एड• नर्मदा प्रसाद अहिरवार ( केन्द्रीय कोआर्डिनेटर एवं प्रदेश प्रभारी बसपा छत्तीसगढ़ ) विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार देवांगन (प्रदेश सचिव बसपा छग) जीवराज रात्रे

(जिला प्रभारी बसपा सारंगढ़) दयाराम खुराना (पूर्व सभापति जि•पंचा• रायपुर) डॉ टेकलाल साहू (पूर्व अध्यक्ष ज•पंचा• बिलाईगढ़) छत्तराम नवरत्न (पूर्व अध्यक्ष ज•पंचा• बिलाईगढ़) नारायण प्रसाद साहू (जिला प्रभारी बसपा सारंगढ़ बिलाईगढ़)

भूपराम लहरे (पूर्व जिला अध्यक्ष बसपा ब•बा•)

मदन लाल पटेल (जिला उपाध्यक्ष बसपा सारंगढ़ बिलाईगढ़) शुरबली सिदार (वरिष्ठ नेता बसपा बिलाईगढ़) रामकुमार किरन (प्रभारी बसपा विधानसभा बिलाईगढ़) अध्यक्षता जगदीश पटेल (अध्यक्ष बसपा बिलाईगढ़ विधानसभा) कार्यक्रम का संचालन जीवराज प्रकाश रात्रे ने किया। श्रीमती उषा खगेन्द्र खूंटे और प्रदीप खुटे द्वारा मनमोहक जागृति गीत प्रस्तुत किए। “ऐ बहुजन समाज के लोगों अगर आप लोग संगठित होकर सत्ता की मास्टर चाबी अपने हाथों में लेकर स्वयं हाकिम न बने तो हमेशा की तरह बाढ़ में बहने वाले तिनको की तरह बेवजह, बेसहारा और बेआसरा बने रहेंगे।”

  सर्वप्रथम प्रभारी ने हॉस्पिटल परिसर में स्थित डॉ अम्बेडकर के प्रतिमा पर मोमबत्ती जला कर माल्यर्पण किया गया। कार्यक्रम स्थल पर मंच में प्रभारी का स्वागत सभी सेक्टर अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं ने किया।जिसमें प्रमुख रूप से दुलरवा खटकर जनपद सदस्य, दशरथ खुटे सरपंच,विजय खुटे,

जीतराम भारती ,एड.चंद्रशेखर रत्नाकर एड.डगेश्वर खटकर,साधूदास मानिकपुरी,बंशी रात्रे ,सुमन तांदुलाने,महेन्द्र जाटवर, गजानंद खुटे, हेमलाल जटवर,बाबूलाल खुटे,प्रेमलाल चक्रवर्ती, एफ आर प्रेमी सेवानिवृत्त व्याख्याता आदि समस्त विधानसभा कमेटी/ सेक्टर कमेटी/ पोलिंग बूथ कमेटी नगर पंचायत कमेटी/ पदाधिकारियों एवं जिम्मेदार कार्यकर्तागण और समर्थक भारी संख्या में उपस्थित रहे।