रिपोर्टर /तोषन प्रसाद चौबे /सिध्दार्ध न्यूज़
16/12/2023 प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 दिसंबर 2023 कल दिन रविवार को कसडोल विधानसभा के नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक संदीप साहू का आगमन होगा। संदीप साहू विधायक के रूप में निर्वाचित हुए है,जिनका आभार व धन्यवाद सम्मेलन दिनांक 17दिसंबर 2023 दिन रविवार को सुबह 10 बजे से 3 बजे तक कांग्रेस भवन कसडोल में आयोजित है किया गया है।इस आभार कार्यक्रम सम्मेलन में कसडोल ब्लॉक के सभी कांग्रेसज़नों,ब्लॉक व बूथ के पदाधिकारी,कार्यकर्ता,युवाकांग्रेस,महिलाकांग्रेस,
एनएसयूआई,महिला कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारियों मोर्चा विभागों प्रकोष्ठों के पदाधिकारी कार्यकर्ता,ज़िला जनपद के निर्वाचित जनप्रतिनिधि,सरपंच पंच सहित नगरीय निकाय के सभी जनप्रतिनिधि गण सहित सभी समाज के पदाधिकारीगणों से इस आभार सम्मेलन में उपस्थित होकर आशीर्वाद देने का आग्रह किया गया है।इस आभार सम्मेलन कार्यक्रम की जानकारी निरेन्द्र क्षत्रिय प्रभारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कसडोल ने दी।