Home बड़ी खबर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के एक गांव में पिछले दो साल से नोटो की बारिश हो रही है।पुलिस प्रशासन को पता नहीं,,,,, आइए जानते हैं नोटों की कैसी बारिश हो रही है।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के एक गांव में पिछले दो साल से नोटो की बारिश हो रही है।पुलिस प्रशासन को पता नहीं,,,,, आइए जानते हैं नोटों की कैसी बारिश हो रही है।

0
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के एक गांव में पिछले दो साल से नोटो की बारिश हो रही है।पुलिस प्रशासन को पता नहीं,,,,, आइए जानते हैं नोटों की कैसी बारिश हो रही है।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।

रायपुर/बिलासपुर/सारंगढ़ – बिलाईगढ़ 1 दिसंबर 2023 । इस खबर से आप सबको आश्चर्य होगा की एक छोटे से गांव में 24 साल का छोरा के घर पिछले दो साल से नोटों की बारिश कैसे हो सकती है जी हां यहां खूब रुपए निकल रहे हैं।चाहे आप उसे साक्षात लक्ष्मी माता विराजमान हैं कहें या पारस पत्थर मिला हो समझे या फिर अल्लादीन की चिराग,जादुई छड़ी समझे या फिर भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी शाखा इस गांव में खोल दी है समझें आप कुछ भी समझे यहां तो नोटों की बारिश हो रही है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के एक गांव में रहने वाला मात्र 24 साल का लड़का को पता नहीं क्या मिल गया है उसे हर दिन करोड़ो रू और माह में अरबों, खरबों रू आ रहे हैं।कोई इसे शेयर बाजार से आ रहे हैं कहते हैं तो कोई इसे क्रिप्टो केरेन्सी से रुपए आ रहे कहते हैं लेकिन पूछने पर ज्यादा नहीं बताया जाता।आपको पिछले माह दुर्ग भिलाई के जूस बेचने वाले लड़के ने महादेव सट्टा के नाम पर एप बनाकर मात्र 2 ही साल में कैसे अरबपति बनें उसकी पूरी कहानी बताई थी (जिसे आपको पुनः भेज दिया जाएगा या आप हमारे साईट को प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं जहां यह खबर मिल जाएगी) जिसने दुबई में बॉलीवुड अभिनेत्रीयों सितारों की उपस्थिति में ऐसी शादी की कि पूरी दुनिया को मालूम हो गया।छत्तीसगढ़ में क्या नहीं होता पिछले 2 साल से छत्तीसगढ़ राज्य को पूरी दुनिया जानने लगी है क्योंकि यहां एक से एक बुद्धिमान और दिमाग से तेज तर्रार अल्लादीन के चिराग निकल रहे हैं।

इसको छोड़िए अब अपनी असल खबर पर आते हैं। दो तीन साल पहले भले ही कोरोना ने पूरी दुनिया में लाखों लोगों की जान छीन ली लेकिन इसके कारण कईयों ने इस दौरान अपना दिमाग खपा कर अरबपति बनने की राह ढूंढ लिया।ऐसे ही सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के एक गांव के 22 साल का लड़का बचपन से जरा हटकर था गांव वालों ने बताया की 2 – 3 साल पहले बड़े चक्के वाले साइकल बनाई,वह गाड़ियों का शौकीन है।हमारे एडिटर इन चीफ ने इसकी पड़ताल करने जब उसके गांव पहुंच कर उसके ऑफिस गए तो खुद चौंक गए उस छोटा सा लड़का का छोटा सा ऑफिस खुला हुआ है जहां एक रुपए गिनने की मशीन थी, एसी लगी हुई थी ऑफिस के बाहर थार गाड़ी के साथ साथ कई एसयूवी, एक्सयूवी गाड़ियों की कतार तो लगी ही थी साथ में कईयों ट्रैक्टर,जेसीबी,हार्वेस्टर गाडियां भी थी।जब हमारे एडिटर इन चीफ ने ऑफिस के अंदर प्रवेश किया तो एक बड़ा टेबल 4 वीआईपी चेयर लगे हुए थे मुख्य संचालक किसी परीक्षा के सिलसिले में बाहर गए थे लेकिन उनके सहायक ऑफिस में कॉन्फिडेंस के साथ ठहाके लगाते हुए रुपए लेन देन की बातें कर रहे थे। बताते हैं शाम को बाहर भारी भीड़ लगी रहती है। मैंने अपना परिचय दिया तो बैठने के लिए बोले इसके बारे में विस्तार से मैंने पूछा तो 1 लाख रु निवेश करने पर मासिक 36 फीसदी ब्याज प्रति माह कमीशन के तौर पर मिलता है बताया भला सोचिए भारत देश के सारे बैंक बचत खाता धारकों को सालाना 7 फीसदी ब्याज देने में ही पसीने छूट जाते हैं और यहां 36 फीसदी ब्याज दे रहा है वह भी समय पर।यह खबर जब चारों ओर फैली तो इनके पास निवेश करने की होड़ सी मची गई। सूत्रों ने आगे बताया की यहां अमीरों का पैसा निवेश नहीं किया जाता मिडिल क्लास और निम्न वर्ग के लोगों के पैसे ही निवेश कराते हैं।

जानकर सूत्रों के मुताबिक यहां दूर दूर से लोग भारी मात्रा में रकम लेकर आकर अपना पैसा निवेश कर लाभ ले रहे हैं। कईयों का 4 लाख रु 50 लाख में तब्दील हो गया है पिछले 2 साल से कोई शिकायत नहीं मिली है सबको समय पर अपना पैसा मिल जा रहा है।हमारे एडिटर इन चीफ ने इतना पैसा कैसे और कहां से आता है पूछा तो हमको कुछ भी पता नहीं भैया ही जानेंगे कहा।गांव के कुछ लोगों ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया की इस 24 साल के छोरे के पास रायपुर,बिलासपुर में मकान से लेकर कोने कोने में सैकड़ों एकड़ करोड़ो अरबों की जमीनें खरीद चुके हैं।लोग बताते हैं की यह छोरा जिले के कलेक्टर,एसपी के साथ आमने सामने बैठता है क्यों की वह सालाना सरकार को 50 करोड़ रु टैक्स भी जमा कर रहा है लेकिन पता नहीं टैक्स जमा करते हैं या नहीं यह तो जिले के प्रशासन को ही पता होगा। सोचिए भला न फर्म का नाम न कंपनी का नाम तो इतना बड़ा टैक्स कैसे भर रहा है तो इसका टर्न ओवर कितना होगा यह जांच का विषय है। ये विभाग को टैक्स कैसे जमा करता होगा यह भी प्रशासन को जानना होगा। इसके इस रुपए की बारिश कराने को जानकर जिले और क्षेत्र के लोग हैरान और आश्चर्य चकित हैं सबका दिमाग हिल गया चकरागया है की आखिर इतना पैसा आता कहां से है। लोग बताते हैं यह युवक कभी भी कहीं भी अपनी थार गाड़ी में तेज रफ्तार से ड्राइव करते घंटे 2 घंटे में रायपुर,बिलासपुर पहुंच जाता है क्षेत्र के थानों की पुलिस से लेकर रायपुर, बिलासपुर मार्ग में पड़ने वाले सभी थानों की पुलिस इनको जानती है।बताते हैं चुनाव आचार संहिता में सबकी गाड़ी की जांच होती थी लेकिन इनकी गाड़ी में भारी मात्रा में रकम वे स्वयं परिवहन करते रहे इनकी गाड़ी को कोई भी थाने वाले नहीं रोकते।इस पूरे विषय पर जानकारी चाहने हमारे एडिटर इन चीफ ने संचालक के मोबाईल नंबर पर कॉल किया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।इस विषय पर सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह ने बताया कि मुझे इसके बारे में कुछ पता नहीं है जानकारी लेकर जांच पड़ताल कर आगे की कार्यवाही की जाएगी। वहीं सरसीवां थाना प्रभारी टी आर खटकर ने बताया की जानकारी तो है मैं संबंधित को पूछताछ के लिए थाना बुलाया था तो उन्होंने लोन से राशि लेकर गाडियां खरीदी है कहा तथा सारे पेपर थाने में जल्द प्रस्तुत करने कहा हूं।अभी तक किसी ने कोई शिकायत नहीं की है शिकायत मिलते ही इस मामले पर कार्यवाही की जावेगी।मजे की बात है यहां रुपए की बारिश हो रही है लाखों करोड़ो रुपए के लेन देन हो रहे हैं और प्रशासन बेखबर और अनजान बने हुए हैं यह भी बड़ा सवाल उठ रहा है।नियम तो यह कहता है की प्रशासन को इस पूरे मामले पर पड़ताल करना चाहिए की वाकई में ये क्या मामला है कहां से इतना पैसा आता है और वास्तविक में 50 करोड़ टैक्स जमा किया जाता है यह सब जांच का विषय है।

टीप – हमारे न्यूज़ पोर्टल का इस खबर प्रसारित करने का मकसद किसी के व्यवसाय को बंद करने का  कदापि नहीं है लेकिन रुपए की बारिश कैसे हो रही है यह एक जांच का विषय है कहीं मनी लांड्रिंग, सट्टा या चिटफंड कंपनी तो नहीं है जो आने वाले समय में यह आम जनता और पुलिस प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बन जाएगा इसके पहले की सबको रूबरू कराना ही हमारा कर्तव्य है।