Home बड़ी खबर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने पहुंची कलेक्टर – डॉ सिद्दकी।

स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने पहुंची कलेक्टर – डॉ सिद्दकी।

0
स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने पहुंची कलेक्टर – डॉ सिद्दकी।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।

 

सारंगढ़ 12 अक्टूबर 2023 । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विधान सभा निर्वाचन की तैयारी के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सिद्दकी मंडी परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में निरीक्षण हेतु पहुंची । यहां उन्होंने निर्वाचन के लिए सुविधाओं व सुरक्षा के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इस अवसर पर सहा. उप कप्तान महेश कवंर, अपर कलेक्टर निष्ठा पांडे तिवारी , सहायक कलेक्टर सह उप निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज , नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान, पूनम तिवारी, सीएमओ राजेश पांडे, सीईओ संजू पटेल, सिटी निरीक्षक हक साहब , लोक निर्माण विभाग एसडीओ, मंडी निरीक्षक के साथ ही साथ अधिकारी , कर्मचारी उपस्थित रहे । डॉ सिद्दीकी ईवीएम को रखने के लिए तैयार किया जा रहे स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करते हुए सामग्री वितरण के लिए आवश्यक मोमेंट के संबंध में जानकारी ली ।

 

कलेक्टर डॉ. सिद्दकी मंडी परिसर के चारों गोदामों का निरीक्षण कर , उन्होंने मतदान पश्चात आने वाली सामग्रियों को रखने संबंधी चर्चा भी की । मौके पर उन्होंने मतगणना कक्ष का भी निरीक्षण किया ।उन्होंने मतदान दलों, आरओ ऑपरेटर के संबंध में चर्चा की । मंडी परिसर में हो रहे नए भवन पर निर्वाचन सामग्रियां रखने की व्यवस्था घूम कर देखी , साथ ही साथ कलेक्टर सिद्दकी ने मतदान दलों के वाहन पार्किंग के संबंध में जानकारी लेते हुए जगह का निरीक्षण किया और नपा अधिकारी , पीडब्ल्यूडी अधिकारी को पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । साथ ही साथ स्वास्थ्य सुविधा हेतु मंडी परिसर में चिकित्सा कक्ष बनाने एवं डॉक्टर की ड्यूटी लगाने के साथ एंबुलेंस की व्यवस्था के निर्देश दिए ।