।। खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
बिलाईगढ़ 14 सितंबर 2023 । बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के जिला मंत्री सरिता बिहारी जांगड़े सारंगढ़ बिलाईगढ़ द्वारा विधानसभा क्षेत्र बिलाईगढ़ से बीजेपी से टिकट की मांग करते हुए दावेदारी पेश की है।दावेदारी पेश करने के 6 माह पहले ही सरिता ने क्षेत्र में सघन जनसंपर्क कर रही है। जिसमे गांव गांव से उन्हें अच्छा समर्थन मिल रहा है क्योंकि बिलाईगढ विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में सरिता जांगड़े के रिश्ते नाते हैं जिसका फायदा इनको मिल सकता है।वे पूर्व में ग्राम पंचायत पिकरीपाली के पंच पद पर रहते हुए गांव के विकास में अहम योगदान दिया। इनके रामपुर (पवनी), टुंडरी, छिर्रा, वरभाठा, गिधौरी, भटगांव, जंगल क्षेत्र में कुशगढ़, चांदन, बया, थरगाव, स्थानीय क्षेत्र में भिनोदा, भिनोदी, मोहतरा, पिकरीपाली, तिलाईपाली, सरधाभाठा इत्यादि गांवों में सबसे ज्यादा रिश्तेदार हैं।
सरिता बिहारी जांगड़े मिलनसार लोकप्रिय कर्मठ और जुझारू कार्यकर्ता के रूप में जानी जाती है। इन्होंने पार्टी के हरेक कार्यक्रम में शामिल हो कर केंद्र सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचा कर उन्हें हर संभव मदद की। इनको स्वच्छ छवि कुशल व्यवहार ,मिलनसार , सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में क्षेत्र के लोग जानते हैं इनको गांव के विकास कार्य करने का अच्छा अनुभव प्राप्त है ।सरिता जांगड़े ने बिलाईगढ़, सरसीवां,भटगांव सहित बया,बारनवापारा परीक्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर जनता से कई बार रूबरू हो गई हैं।उन्हें उम्मीद है कि पार्टी इनके स्वभाव, स्वच्छ छवि,मिलनसार होने के नाते विधायक प्रत्याशी बनाएगी और जीत दर्ज भी करेंगी।बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय महिला प्रत्याशी होने के कारण सरिता बिहारी जांगड़े को योग्य उम्मीदवार बताया जा रहा है।सरिता बिहारी जांगड़े ने “मोर अवास मोर अधिकार” के आंदोलन में ग्राम पंचायत बम्हनपुरी, ग्राम पंचायत पिकरीपाली, ग्राम पंचायत कोदवा, ग्राम पंचायत अमोंदी तथा गौठान घोटाला के आंदोलन में ग्राम पंचायत पिकरीपाली, ग्राम पंचायत झुमका, ग्राम पंचायत घरजरा तथा ग्राम पंचायत तिलाईपाली में जोर शोर से राज्य सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया।आदिवासी सम्मेलन ग्राम पंचायत गेड़ापाली में भी जनसंपर्क करके आम जनताओ से रूबरू होकर समर्थन हासिल की।विधानसभा बिलाईगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत सभी समाज से समर्थन मिल रहा है।