Home बड़ी खबर स्वास्थ्यकर्मियों का आंदोलन मुख्यमंत्री के प्रतिनिधमंडल द्वारा मंच पर दिए आश्वासन पर 24 वे दिन में हुआ स्थगित।

स्वास्थ्यकर्मियों का आंदोलन मुख्यमंत्री के प्रतिनिधमंडल द्वारा मंच पर दिए आश्वासन पर 24 वे दिन में हुआ स्थगित।

0
स्वास्थ्यकर्मियों का आंदोलन  मुख्यमंत्री के प्रतिनिधमंडल द्वारा मंच पर दिए आश्वासन पर 24 वे दिन में हुआ स्थगित।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

 

रायपुर 13 सितंबर 2023 । स्वास्थ्यकर्मियों/अधिकारियों (डॉक्टर्स,स्वाथ्य संयोजक, नर्सेज ) का 21 अगस्त से शुरू हुआ अनवरत हड़ताल जारी थी जो आज आंदोलन में मुख्यमंत्री महोदय के प्रतिनिधि मंडल द्वारा हड़ताल स्थल में पहुंचकर कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुएआंदोलन को स्थगित कराया ।प्रतिनिधि मंडल ने मंच पर उपस्थित होकर सभी लंबित प्रमुख मांगो को आचार संहिता के पूर्व पूरी करने की घोषणा की गई। साथ ही हड़ताल स्थगित होते ही मुख्यमंत्री ने तत्काल अपने अपने कार्यस्थल पर उपस्थित होकर कार्यादेश का निर्देश दिया साथ ही बर्खास्तगी ,निलंबन की बहाली का भी आश्वासन दिया गया।प्रतिनिधि के तौर पर डॉक्टर राकेश गुप्ता (कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ), सुशील शुक्ला (कांग्रेस प्रवक्ता ),धनंजय सिंह ठाकुर ( कांग्रेस प्रवक्ता ), अजय साहू (महामंत्री कांग्रेस )उपस्थित रहे ।संघ के प्रांतीय संयोजकों ने मुख्यमंत्री का सम्मान करते हुए और जनहित में आज हड़ताल स्थगित करने का घोषणा कर दिया।