।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
बिलाईगढ़ /सारंगढ़ । आज दिनांक 25. 8. 2023 को बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक दावेदार श्री अशोक कुमार घृतलहरे ने नवगठित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कांग्रेस पार्टी द्वारा संगठन के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार से भेटकर उन्हें संगठन के नए दायित्व के लिए बधाई दी। घृतलहरे जी ने कहा कि आपके नेतृत्व में कांग्रेस संगठन को मजबूती मिलेगी। वर्तमान परिदृश्य में आने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भी चर्चा हुई इस चुनाव में पुनः कांग्रेस पार्टी की सरकार एवं बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी को विजय दिलाने हेतु एकजुट होकर कांग्रेसी कार्यकर्ता को मजबूत करने की भी बात कही गई। इस भेंट के दौरान घृतलहरे जी के साथ उनके समर्थक श्री राजेश शुक्ला वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता रायगढ़, अमित अजगल्ले,वीरेंद्र श्रीवास्तव ,धनसाय एवं अन्य कार्यकर्तागढ़ मौजूद रहे।