।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
बिलाईगढ़/ सरसीवां 22 अगस्त 2023 । भारत स्काउटस एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ ,जिला संघ सारंगढ़ बिलाईगढ़ के चार स्काउट्स एवं गाइड्स ,स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के वित्तीय अनुदान से राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चन्द्राकर एवं राज्य सचिव कैलाश कुमार सोनी के निर्देशानुसार निर्मल नैचुरल पर्वतारोहण , व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन साहसिक शिविर हेतु गोवा के लिए आज स्काउट मास्टर पूनम सिंह साहू द्वारा रायपुर रेलवे स्टेशन में एडवेंचर के प्रभारी शिक्षक को सौंपा गया।ये स्काउट गाइड विशाखापट्टनम – मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस से रवाना हुए। इस शिविर में शा उ मा वि घरजरा(बिलाईगढ)से नीरज साहू , शा उ मा वि सरिया(बरमकेला) से सुशील कुमार ,शा हाई स्कूल मनपसार से कु नीलिमा रत्नेश , शा कन्या उ मा वि सारंगढ़ से कु श्रद्धा बरेठ भाग ले रहे है। इसमें ये विभिन्न आपदाओं से निपटने का गुर सीखेंगे।इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण आयुक्त शंकर लाल साहू, जिला सचिव दीपक कुमार पाण्डेय,जिला संगठन आयुक्त लिंगराज पटेल,जिला कोषाध्यक्ष पूनम सिंह साहू उपस्थित थे। जिला मुख्य आयुक्त अरुण मालाकार, जिला आयुक्त व जिला शिक्षा अधिकारी डेजी रानी जांगडे, जिला आयुक्त स्काउट आर के भोई,जिला स्काउट गाइड नोडल सोमा ठाकुर, जिला मुख्यालय आयुक्त पवन कुमार नायक, आजीवन सदस्य देवेंद्र केशरवानी,चेतन अग्रवाल(कान्हा), जिला संगठन आयुक्त गाइड धात्री नायक, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड कल्पना भोई, प्राचार्य पवन कुमार दीवान, बी पी खूंटे,बृंदा साहू, कमलेश साहू,भागवत साहू, एस एल काठे,चौहान आदि सभी पदाधिकारियों ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले कें प्रतिभागियों को सफलता पूर्वक एडवेंचर पूर्ण करने हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दी।