कसडोल -आम आदमी पार्टी के जिला सचिव एवं विधानसभा कसडोल से पंजाब राज्यसभा से सांसद डॉक्टर संदीप पाठक के टीम के ट्रेनर श्याम चरण साहू एवम भूतपूर्व विधायक प्रत्याशी कसडोल के नेतृत्व मे ब्लॉक कसडोल में आम आदमी पार्टी कार्यालय में 13/07/23 दिन बुधवार को ट्रेनिंग रखा गया जिसमे ब्लॉक प्रभारी ब्लॉक अध्यक्ष और सेक्टर प्रभारी को सभी गांव एवं वार्ड मे जा कर ग्राम सचिव सहित 11 का टीम बनाने का ट्रेनिंग दिया गया और घर घर जा कर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवम दिल्ली के मुख्यमंत्री श्रीअरविन्द केजरीवाल जी के योजनाओं को आम जनता को बताने का निर्देश दिया गया । सभी साथियों को बुकलेट और पैंपलेट वितरण किया गया।उसी दौरान जेठू राम साहू को अर्जुनी ब्लॉक का ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया। वही अर्जूनी क्षेत्र से पुरेंद्र कुमार पटेल और हेमंत कुमार यादव को बोरसी क्षेत्र का सर्कल प्रभारी चुना गया।जिला सचिव श्यामा चरण साहू द्वारा नए सदस्यों को जिसमे अमितेश साहू ,संतोष कुमार टंडन,राजकुमार निषाद ,सभा राम घृतलाहरे और मोहित राम क्षत्रिय को पार्टी का टोपी पहनाकर पार्टी का सदस्यता दिलाया गया।जिसमे उपस्थित साथी जिला सचिव एवम विधानसभा कसडोल ट्रेनर श्याम चरण साहू, अर्जुनी ब्लॉक प्रभारी राकेश कुमार पैकरा,मीडिया प्रभारी दिलीप साहू सर्कल प्रभारी रामावतार साहू,महेंद्र कुमार मंडलेश्वर,प्रेमचंद साहू,कसडोल नगर वार्ड प्रभारी भागीरथी साहू,सुकचंद्र साहू ओमप्रकाश साहू और रामनाथ साहू और बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित हुए।